WTC Final 2023 Live Score Updates Day 3: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मैच ‘द ओवल’ के मैदान पर खेला जा रहा है, टॉस जीतकर पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाज़ी का फैसला किया था और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर पांच विकेट पर 151 रन था. टीम को फॉलोआन से बचने के लिए अब भी 119 रन की जरूरत है. दिन का खेल खत्म होने पर अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) क्रीज पर हैं। दोनों पर लंबी साझेदारी की जिम्मेदारी है, हालांकि आज ओवल का मौसम तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद है। एक्यूवेदर के मुताबिक, वहां बादल छाए रहेंगे। ऐसे में पेसर्स को ज्यादा स्विंग मिल सकती है, जो इंडियन बैटर्स के लिए चुनौती होगी।
भारतीय टीम को सुरूवत रही खराब
इस दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. ये दोनों ही बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके. कप्तान रोहित 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन 13 रन बनाकर चलते बने. विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी 14 रन ही बना सके. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 48 रनों की अहम पारी खेली. अब भारतीय टीम की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे और श्रीकर भरत के कंधो पर है. भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 318 रन से पीछे है.
पहली पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट
- पहला: छठे ओवर की आखिरी बॉल पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने LBW कर दिया। रोहित गुड लेंथ बॉल को सामने खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल घुटने से नीची रह गई और पैड से टकरा गई।
- दूसरा : शुभमन गिल बोलैंड की इन-स्विंग बॉल को समझ नहीं सके और गुड लेंथ की बॉल गिल की गिल्लियां बिखेरती चली गई। गिल सातवें ओवर की चौथी बॉल पर बोल्ड हुए।
- तीसरा: कैमरन ग्रीन की अंदर आती बॉल को पुजारा समझ नहीं पाए और लेफ्ट कर दी, लेकिन बॉल ऑफ स्टंप ले उड़ी। इससे पहले, गिल भी ऐसे ही आउट हुए थे।
- चौथा: कोहली आउट हुए। विराट मिचेल स्टार्क की बाउंसर को संभाल नहीं सके और बॉल ग्लव्स छूते हुए सेकंड स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ के पास चली गई, स्मिथ ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।
- पांचवां: लायन ने 35वें ओवर की तीसरी बॉल गुड लेंथ पर डाली, जो ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी, लिफ्टी बैटर जडेजा इस बॉल को डिफेंस करने गए, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई।
प्लेइंग इलेवन :
ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज