Spread the love

 

WTC 2023 final IND vs AUS 4th Day: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच में तीन दिन का खेल हो चुका है। मैच में कंगारू टीम का अब तक पलड़ा भारी रहा है और इस समय भारतीय टीम बैकफुट पर है. आज शनिवार को चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए अहम रहने वाला है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बना लिए थे. उसकी कुल बढ़त 296 रन की हो गई है. टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबा मार्नस लैबुशेन 41 और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 तो टीम इंडिया ने 296 रन बनाए थे.

चौथे और पांचवें दिन बारिश होने की है संभावना

लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान में मैच के चौथे और पांचवें दिन बारिश होने की संभावना है। दोनों दिन दोपहर के समय बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। इंग्लैंड के मौसम विभाग ने कहा “सुबह बादल धीरे-धीरे साफ हो रहे हैं, फिर खूब धूप खिली है। तेजी से गर्म और उमस बढ़ रही है, जिसकी वजह से दोपहर तक गरज के साथ बारिश हो सकती है।” हालांकि, इस मैच के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है। ऐसे में बारिश होने पर भी मैच का नतीजा आने की संभावना बहुत ज्यादा है।

शमी और सिराज पर निगाहें

टीम इंडिया को मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज से विकेट की उम्मीद होगी. सिराज ने अब तक प्रभावशाली गेंदबाजी की है. यहां चौथी पारी में बल्लेबाजी आसान नहीं रहने वाली. कई गेंद ऊपर-नीच रह रही हैं. अजिंक्य रहाणे, मार्नस लैबुशेन और शार्दुल ठाकुर बाउंस के कारण चोटिल भी हुए. शुरुआत में

सौरव गांगुली ने बताया, कैसे अब टीम इंडिया कर सकती है वापसी

गांगुली ने स्टार स्पोर्टस पर बात करते हुए अपनी राय रखी और कहा कि कैसे भारतीय टीम टेस्ट में वापसी कर सकती है. पूर्व कप्तान ने कहा, ‘उन्होंने दिखा दिया कि अगर आप कंडीशन को अच्छी तरह से अप्लाई करते हैं और किस्मत का साथ आपके साथ थोड़ा भी हो तो आप यहां इस विकेट पर रन बना सकते हैं. रहाणे को श्रेय जाता है, वह शानदार थे. शार्दुल शुरुआत में ही चोटिल हो गए लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और संघर्ष करते रहे’. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *