Spread the love

पंजाब के लुधियाना में 7 करोड़ रुपये की बड़ी लूट को अंजाम दिया गया है. लुटेरे ATM मशीन में कैश ट्रांसफर करने वाली कंपनी CMS के राजगुरूनगर के दफ्तर से कैश वैन ले भागे. ये घटना बीती रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है. इस लूट को 10 हथियारबंद लुटेरों ने अंजाम दिया. यहां तैनात 5 सिक्योरिटी गार्डों को उन्होंने बंदी बना लिया। इसके बाद तिजोरी के बाहर रखा 4 करोड़ कैश और ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ी ले गए। इस गाड़ी में 3 करोड़ से अधिक कैश था।

हालांकि पुलिस ने कैश वैन को बरामद किया लेकिन पैसा अभी तक नहीं बरामद हो पाया. कैश ट्रांसफर कंपनी ने पुलिस को बताया कि सेंसर के तार निकाल दिए गए और सीसीटीवी के DVR भी लुटेरे अपने साथ ले गए.

कंपनी की ढिलाई पर भी सवाल उठा रही पुलिस

पुलिस इस मामले में कैश ट्रांसफर कंपनी की तरफ से दी गई ढिलाई पर भी सवाल उठा रही है. पुलिस का कहना है कि रात 1:30 बजे की घटना है जबकि सुबह 7:00 बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस के मुताबिक कैश खुले कमरे में रखा था, चेस्ट में नहीं. लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू के मुताबिक 9-10 लुटेरे थे. एक व्यक्ति दफ्तर में पीछे की तरफ से दाखिल हुआ. बाकी सब आगे से एंटर हुए. एक महिला के भी इस मामले में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

कंपनी ऑफिस से परिचित थे लुटेरे

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि लुटेरे कंपनी के ऑफिस से पूरी तरह से परिचित थे। इसीलिए उन्होंने यहां आकर CCTV कैमरे बंद कर दिए। इसके अलावा सेंसर की तारें भी काट दी, ताकि उनके अंदर घुसने पर कोई अलार्म वगैरह न बजे। इसी वजह से इसका किसी को पता नहीं चला।

वहीं पुलिस को शक है कि इस मामले में कोई अंदर का कर्मचारी भी मिला हो सकता है। ऐसा न होता तो लुटेरों को इतना ज्यादा कैश होने और अंदर घुसने से लेकर दूसरी तमाम बातों की जानकारी नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *