Spread the love

Varanasi News: G-20 समिट को लेकर 20 बड़े अर्थव्यवस्था वाले देशों के 160 डेलीगेट्स (डेवलपमेंट मिनिस्टर और अन्य ) वाराणसी में शनिवार से पहुंचने लगेंगे। वहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी आज से 4 दिनों की (13 जून तक) यात्रा पर वाराणसी में ही रहेंगे। वे विदेशी मेहमानों का वाराणसी की प्राचीन गुलाबी मीनाकारी के बने राष्ट्रीय पक्षी मोर से स्वागत करेंगे।

दुनिया भर से आने वाले डेवलपमेंट मिनिस्टर अपने-अपने देशों के विकास का मॉडल बनारस में प्रस्तुत करेंगे। वहीं, उन्हें यूपी और काशी का विकास मॉडल दिखाया जाएगा। यह बताया जाएगा कि वाराणसी में पिछले 9 सालों में क्या बदलाव हुए। इस शहर की विरासत को छेड़े बिना विकास कैसे संभव हो, इस पर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।

12 जून को हस्तकला संकुल में बैठक

विदेशी मेहमानों का 11 जून की शाम से वाराणसी आने का क्रम शुरू होगा। इनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं। एयरपोर्ट से लेकर नदेसर स्थित होटल तक जगह जगह काशी की परंपरा के अनुसार अगवानी की जाएगी। 12 जून को हस्तकला संकुल में बैठक में काशी के विकास मॉडल को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें नौ साल में काशी की पुरातन काया को संरक्षित करते हुए यहां किए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा। जी-20 देशों के विकास मंत्री अपने पुरातन शहरों में इस मॉडल की उपयोगिता पर मंथन करेंगे। साथ ही वे अपने देशों में भविष्य के विकास की तकनीक का आदान प्रदान भी करेंगे।

विदेश मंत्री बताएंगे भारतीय विदेश नीति के उद्देश्य

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से काशी विद्यापीठ स्थित गांधी अध्ययन सभागार में भारतीय विदेश नीति के उद्देश्य और विशेषताएं विषयक संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम संयोजक भाजपा विदेश संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक डॉ. मनोज कुमार शाह ने बताया कि विदेश मंत्री की अगवानी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, विदेश संपर्क विभाग के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. विजय चौथाईवाले, प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पार्टी के कार्यकर्ताओं और नगर के प्रबुद्धजनों को भारत की विदेश नीति से अवगत कराना है। 

सजावटों से जगमगा रही है काशी

वाराणसी के अंबेडकर चौराहा, कचहरी चौराहा और कमिश्नर रेजिडेंस के पास और नमो घाट पर भी ऑर्नामेंटल टॉवर फिट किए गए हैं। अलग-अलग टावर को कई आकर्षक शेप में बनाया गया है। रंग-बिरंगी रोशनी से नहाए हुए ऑर्नामेंटल टॉवर देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रहे हैं। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट समेत 7 VIP मार्गों को लाइटों से जगमग कर दिया गया है। रास्ते में पड़ने वाले अंडर पास, फुट ओवर ब्रिज को लाइट और फसाड लाइट लगाई गई है। एयरपोर्ट से अतुलानंद तक डिवाइडर पर लगे पौधों पर पड़ने वाली रोशनी अद्भुत आभा बिखेर रही है। चौराहे एयरपोर्ट से हरहुआ मार्ग के ब्रिज पर G-20 देशों के झंडे लगाए गए हैं। वरुणा ब्रिज को भी फूलों और अलग-अलग रंगों के प्रकाश से खूबसूरती से सजाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *