विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने जीत के लिए मिले 444 रनों का पीछा करते हुए दिन की समाप्ति पर 3 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं. चार दिन का खेल होने के बाद भारतीय टीम जीत से 280 रन दूर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सात विकेट की जरूरत है। भारत के दो सबसे अच्छे बल्लेबाज विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं और इन दोनों से ही टीम इंडिया को मैच जिताऊ पारी की उम्मीद है। चौथे दिन के बाद कहा जा सकता है कि भारत ने अच्छा मुकाबला किया, लेकिन अगर एक या दो विकेट न गिरे होते, तो टीम इंडिया कंगारुओं पर दबाव बनाने में सफल रहती.
कैसा रहेगा WTC Final के पांचवें दिन लंदन का मौसम?
मुकाबले के पांचवें दिन यानी 11 जून को लंदन में बारिश की करीब 90 प्रतिशत संभावना है. आसमान में 55 प्रतिशत तक बादल छाए रहने का भी अनुमान है. इस हिसाब से पांचवें दिन का खेल बारिश के चलते खराब हो सकता है. वहीं दिन का न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम 27 डिग्री के करीब रहेगा. जबकि करीब 28 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. हालांकि, रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश आने के 65 प्रतिशत आसार हैं.
अगर ड्रॉ हुआ फाइनल तो कौन होगा विजेता?
पांचवें दिन बारिश के चलते अगर खेल में एक घंटे से ज़्यादा की देरी होती है, ऐसे में मुकाबले का आखिरी दिन रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. अगर रिजर्व डे पर भी बारिश के चलते मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाता है, तो दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा. वहीं मुकाबला टाई रहने पर भी दोनों ही टीमों विजेता करार दिया जाएगा.