वाराणसी में आज से G-20 सम्मेलन का आगाज हो गया है। बैठक की अध्यक्षता के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 11 से 13 जून तक वाराणसी दौरे पर हैं। रविवार सुबह विदेश मंत्री ने भाजपा नेताओं के साथ अनुसूचति जाति की बूथ अध्यक्ष सुजाता घोसिया के आवास पर नाश्ता किया। नाश्ते के बाद विदेश मंत्री ने कहा, “नाश्ता स्वादिष्ट था। आज से हम वाराणसी में G-20 कार्यक्रम कर रहे हैं। खाद्य सुरक्षा, अनाज, उर्वरक और बाजरा पर चर्चा होगी।”

एक दिन पहले से ही तैयारियों में लगे हुए थे – सुजाता घोसिया
बूथ अध्यक्ष सुजाता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमलोग एक दिन पहले से ही विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए थे। मेरा पूरा परिवार घर की साफ-सफाई में जुटा था। उनके जैसी शक्तिशाली हस्ती हमारे घर आई, मुझे काफी खुशी है।
विदेश मंत्री ने इन व्यंजनों का लिया आनंद

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नाश्ते में कचौड़ी, सत्तू भर कर मकुनी, सेंवई, बैंगन-आलू-पालक की सब्जी, आलू-परवल-पनीर की सब्जी, रायता था। कुल्हड़ में पानी परोसा गया।