वाराणसी में गर्मी की छुट्टी के दौरान बिना बताए परिवार के साथ घूमने गए बेसिक शिक्षकों की जांच शुरू हो गई है। वाराणसी के बेसिक शिक्षा अधिकारी ( बीएसए ) अरविंद पाठक ने अवकाश के दौरान बिना अधिकारियों को सूचना देकर समर टूर पर निकले शिक्षकों की सूची बनाने को कहा है। उन्होंने सभी खंडशिक्षाधिकारियों से इन शिक्षकों का विवरण तलब करने को कहा है। जो बिना अनुमति के बाहर गए हैं। बीएसए के आदेश का शिक्षक संगठनों ने विरोध किया है।
शिक्षको को जी-20 में लगी थी ड्यूटी
वाराणसी में जी- 20 सम्मेलन के लिए सभी विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी क्रम में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को भी कई अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन कई शिक्षक गर्मी की छुट्टी में बिना बताए घूमने निकल गए। इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है।
शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर डिलीट किए फोटो और वीडियोज
बेसिक शिक्षा अधिकारी के सख्त रुख के बाद शिक्षकों में हडकंप है। बनारस से शिमला, मनाली, नेपाल, जम्मू कश्मीर और गैंगटोक गए शिक्षक आनन फानन में वापसी की तैयारी में हैं। आदेश के बाद कुछ शिक्षक तो सोमवार की सुबह अलग अलग ट्रेनों से लौट भी आए तो कुछ ने रविवार को ही अपनी उपस्थिति बनारस में दर्ज कराई। शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर गर्मी की छुट्टी में घूमने का फोटो भी साझा किया था उसे भी डिलीट कर दिया है।