Gujrat: अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के गुजरात की ओर बढ़ने के साथ ही तटीय जिले सौराष्ट्र और कच्छ में लाखों लोगों के लिए ये सप्ताह काफी भयानक होने वाला है. चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के गुजरात के तटीय क्षेत्र के पास पहुंचने की संभावना के मद्देनजर मंगलवार को बचाव अभियान को और तेज किया जाएगा और सरकार तट से 10 किलोमीटर के इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएगी. कच्छ, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी तटीय जिलों के प्राधिकारियों ने तटरेखा के निकट रह रहे लोगों को किसी सुरक्षित जगह ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि तट से 10 किलोमीटर के इलाके में रह रहे हजारों लोगों को मंगलवार से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा.
गुजरात के 8 सांसदों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे अहम बैठक

गुजरात में संभावित चक्रवाती तूफान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को अहम बैठक करेंगे जिसमें गुजरात के 8 संसदीय क्षेत्र के सांसद शामिल होंगे. बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि राहत बचाव कार्य के लिए किस तरीके से प्रभावित होने वाले इलाके तैयार हैं और किस स्तर पर उनको केंद्र से मदद की जरूरत है. यह बैठक आज शाम 3:00 बजे गृह मंत्रालय में होगी. इससे पहले सोमवार को इस तूफान को लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी की बैठक हुई थी.
राजकोट सहित 4 जिलों में इमरजेंसी कंट्रोल रूम, डिजास्टर मैनेजमेंट रूम ऐक्टिव

दिल्ली में रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रकाशन निदेशक शिवाजी सुतार ने कहा, ‘आपदा प्रबंधन कक्ष को सक्रिय कर दिया गया है और फील्ड स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है. भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद और गांधीधाम में आपातकालीन नियंत्रण कक्ष खोले गए हैं. अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर भी सक्रिय किए गए हैं.
गुजरात के द्वारका से 290 किमी दूर है तूफान
मौसम विभाग के मंगलवार सुबह 9 बजे के अपडेट के मुताबिक, तूफान 8 किमी/घंटे की स्पीड से नॉर्थ-वेस्ट में आगे बढ़ रहा है। तूफान मंगलवार सुबह 5:30 बजे पोरबंदर से 300 किमी, द्वारका से 290 किमी, जखौ पोर्ट से 340 किमी, नालिया से 350 किमी दूर था। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात के 14 जून की सुबह तक उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है, जिसके बाद ये मुड़कर नॉर्थ-नॉर्थ ईस्ट दिशा में आगे बढ़ेगा।
ऑयल रिग में काम करने वाले 50 कर्मियों को निकाला गया सुरक्षित

गुजरात में ओखा से 20 समुद्री मील की दूरी पर स्थित एक ऑयल ड्रिलिंग रिग में 50 कर्मियों के फंसे होने की जानकारी सामने आने के बाद भारतीय तटरक्षक बल ने एक दिन पहले सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. ऑपरेशन शुरू होने के समय रिग पर 50 कर्मी मौजूद थे. पहले दिन रिग से