Spread the love

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार (13 जून) सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत 70,126 नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं। आज एक बार फिर 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। मुझे खुशी है कि भाजपा के शासन वाली राज्य सरकारे भी लगातार इस तरह के रोजगार मेले आयोजित कर रही हैं। इस दौरान पीएम मोदी विपक्षियों पर जमकर बरसे. उन्होंने ने कहा कि पिछली सरकारों की पहचान राजनीतिक भ्रष्टाचार और सरकारी धन के दुरुपयोग की बन गयी थी. रोजगार मेले का आयोजन देशभर में 43 जगहों पर हुआ। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में भी बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की गई हैं  

युवा अब दूसरों को दे रहे नौकरी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, मुद्रा योजना से करोड़ों युवाओं को मदद मिली है. स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया जैसे अभियानों से युवाओं का सामर्थ्य और ज्यादा बढ़ा है. सरकार से मदद पाने वाले ये नौजवान अब खुद अनेक युवाओं को नौकरी दे रहे हैं.

भारत अपनी अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा हैः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया हमारी विकास यात्रा में साथ चलने को तत्पर है. भारत को लेकर विश्वास और हमारी अर्थव्यवस्था पर इतना भरोसा पहले कभी नहीं रहा. तमाम कठिनाइयों के बावजूद भारत अपनी अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है. विश्व की बड़ी बड़ी कंपनियां उत्पादन के लिए भारत आ रही हैं. आज तेजी से आगे बढ़ते भारत में सरकारी व्यवस्थाएं और सरकारी कर्मचारियों के काम करने का तरीका भी तेजी से बदल रहा है. आज सरकार अपनी सेवाएं लेकर देश के नागरिकों के घर तक पहुंच रही है. आज जनता की अपेक्षाओं और क्षेत्र की आवश्यकतों को समझते हुए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *