Varanasi: वाराणसी के लहरतारा बौलिया स्थित तारक नाथ जायसवाल का पूनम ट्रेडर्स के नाम से संचालित नमकीन फैक्ट्री में मंगलवार की देर शाम अचानक बॉयलर फटने से आग लग गई। आग लगने ही फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों की सूचना पाकर पहुंची दमकल की 2 गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, आग लगने से फैक्ट्री में रखा कच्चा माल जलकर राख हो गया।
फैक्ट्री में चल रही थी नमकीन की पैकिंग
आगजनी की घटना के समय फैक्ट्री में काम चल रहा था लेकिन आग देखकर सभी मजदूर भाग निकले, जिससे तुरंत आग बुझाने का प्रयास भी नहीं हो सका। तेल और खाद्य सामग्री ने आग पकड़ ली और पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया तारकनाथ जायसवाल इस समय रिश्तेदार के कोलकाता में शादी में गये हुए है। आग लगने की सूचना के बाद उन्होंने अपने करीबियों को मौके पर भेजा।

फैक्ट्री के खिलाफ स्थानीय लोग
स्थानीय लोगो का आरोप है कि रिहायशी इलाके में गली से फैक्ट्री हटाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन हटा नहीं। मुख्य फायर अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों और आग सुरक्षा बचाव के इंतजाम की जांच की जा रही है।