Spread the love

Varanasi Cricket stadium: भारत में एक और नया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने वाला है. यह नया स्टेडियम पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गंजारी में बनने वाला है. इस स्टेडियम को भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम जैसा ही बनाया जाएगा. इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण से पहले कंपनी चयन की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने निविदा प्रक्रिया में भाग ले रही कंपनियों के बीच फाइनेंशियल और तकनीकी बिड शुरू कर दी है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक स्टेडियम के निर्माण के लिए कंपनी का चयन कर लिया जाएगा। जिसकी आधारशिला पीएम मोदी के द्वारा संभवत जुलाई में रखी जाएगी

स्टेडियम के निर्माण की सभी तैयारियां हो चुकी हैं पूरी

वाराणसी के राजातालाब तहसील के गंजारी में यूपीसीए ( UPCA ) की ओर से करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से 30 हजार क्षमता वाला स्टेडियम वर्ष 2024 तक बनकर तैयार होगा। निर्माण कार्य के लिए आर्थिक बाेली की अंतिम तिथि 12 जून तक थी। वहीं, यूपीसीए सिविल एविएशन, प्रदूषण और वन विभाग से पेड़ों की कटाई और पौधरोपण के लिए एनओसी लेगा। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि स्टेडियम के निर्माण की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्टेडियम के निर्माण के लिए डिजाइन तैयार किया जा रहा है।

पूर्वांचल के पहले स्टेडियम में होंगी ये सुविधाएं

स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की तरह बनाने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है. स्टेडियम में खिलाड़ियों के प्रैक्टिस करने के लिए प्रैक्टिस ग्राउंड, ड्रेसिंग रूम, हॉस्टल जैसी सभी सुविधाओं के इंतजाम किए जाएंगे. साथ ही स्टेडियम में डे-नाइट मैच हो सके, इसका इंतजाम भी किया जाएगा. ग्राउंड में ड्रेनेज सिस्टम की बेहतर व्यवस्था की जाएगी, जिससे मूसलाधार बारिश में भी पिच को जल्द सुखाया जा सके. इसके अलावा ग्राउंड में बेहतरीन लाइटिंग सिस्टम का भी इंतजाम किया जाएगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *