Cyclone Biparjoy: अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय खतरनाक रूप से चुका है. 5 बजे से 6 बजे के बीच यह गुजरात से टकराने वाला है. इसके पहले निचले तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकालकर शेल्टर होम में पहुंचाया गया है. तूफान का असर गुजरात और महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यो पर भी पड़ने वाला है. केंद्र और राज्य सरकारें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
अमित शाह ले रहे तूफान पर पल-पल का अपडेट
महातूफान बिपरजॉय पर गृह मंत्री अमित शाह नजर बनाए हुए हैं. तूफान के चलते शाह ने अपना तेलंगाना दौरा रद्द कर दिया है. वे दिल्ली में अपने आवास पर एनडीआरएफ व गृह मंत्रालय के अधिकारियों से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं. गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा भी साइक्लोन को लेकर एनडीआरएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक ले रहे हैं.
गुजरात में स्थिति हुई खराब
गुजरात में बिपरजॉय के टकराने से पहले ही स्थिती खराब हो गई है. यहां भारी बारिश हो रही है. इससे बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया है. वहीं तेज हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग लगातार तूफान की चेतावनी दे रहा है. वहीं गांधीनगर के राहत कमिश्नर आलोक पांडेय ने बताया कि बिपरजॉय की स्पीड थोड़ी कम हुई है. लेकिन 110 से 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी
कच्छ के पास अरब सागर में उठ रही हैं ऊंची लहरें
कच्छ में तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र में उठती ऊंची लहरों देखा जा सकता है. बिपरजॉय के आज शाम गुजरात तट पर पहुंचने की संभावना है.
गुजरात पोर्ट पर डोर्नियर, चेतक और इंटरसेप्टर बोट तैनात
भारतीय तट रक्षक के उप महानिदेशक एम. वी. पाठक ने कहा, ‘हमने अपने जहाज बचाव और राहत कार्य के लिए बंदरगाह पर तैनात किए हैं. हमारे 3 ऑफशोर पेट्रोल वाहन, 4 फास्ट पेट्रोल वाहन, 8 इंटरसेप्टर नाव, 3 डोर्नियर, 1 एएलएच गुजरात में तैयार हैं. 4 डोर्नियर, 4 चेतक और 1 एएलएच दमन में तैयार है. हमने गुजरात में 23 DRTs (आपदा प्रतिक्रिया टीम) तैयार की हैं.’
16 जून तक व्यावसायिक उड़ानें बंद
जामनगर एयरपोर्ट के निदेशक डीके सिंह ने कहा कि 14 जुलाई, दोपहर 1.30 बजे से 16 जुलाई, रात 11.59 बजे तक के लिए NOTAM जारी किया गया है. कोई भी व्यावसायिक उड़ानें चालू नहीं हैं. केवल आपातकालीन और राहत उड़ानों की अनुमति हैं.
तूफान के चलते 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
चक्रवात की वजह से गुजरात आने-जाने वाली 100 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है. राजकोट एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोकी गई. स्कूल कॉलेज भी एहतियातन बंद किए गए हैं.