नई दिल्ली: दिल्ली के मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञान बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पुलिस और दमकलकर्मियों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. आग एक कोचिंग सेंटर में लगी थी. छात्रों ने रस्सियों के सहारे कूदकर अपनी जान बचाई. इस प्रयास में 4 छात्रों के घायल होने की भी खबर है. हालांकि, चोट गंभीर नहीं है. कुछ ही देर में आग पर अब काबू पा लिया गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे कोचिंग सेंटर के छात्र तीसरी मंजिल से रस्सी से नीचे कूद रहे हैं.
वहीं दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि 12:27 बजे हमें कॉल मिली की एक बिल्डिंग में आग लगी है. बाद में पता चला कि वे कोचिंग सेंटर है और उसमें कुछ बच्चे फंसे हुए हैं. हमने कुल 11 गाड़िया भेजी. आग पर काबू पा लिया गया है. मीटर में आग लगी थी. कुछ बच्चे घबराकर खिड़की से बाहर आ गए. 4 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह आग बिजली के मीटर में लगी थी, जिसके बाद पूरे कोचिंग सेंटर में धुआं फैल गया. जिसके बाद छात्रों ने खिड़की से कूदकर रस्सी के सहारे अपनी जान बचाई. इस पूरी घटना के बाद हड़कंप मच गया और रस्सी के सहारे कूदने के चलते 4 छात्र जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार, बिजली के मीटर में आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में धुआं उठ गया. धुआं उठने के बाद कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे छात्र पैनिक हो गए और नीचे भागने के लिए बिल्डिंग की खिड़की से बाहर रस्सी के जरिए कूदने लगे.
