Spread the love

Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद घर लौटते समय वाराणसी के डंगहरिया गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बुधवार दोपहर वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार सड़क पर जा गिरे और उन्हें रौंदते हुए ट्रक गुजर गया। हादसे में महिला की मौत हो गई वहीं उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी और दोनों को अस्पताल ले गए।

शादी की पहली सालगि‍रह पर मंद‍िर गए पत‍ि-पत्नी 

भदोही जिले के औराई थानांतर्गत बनमालीपुर गांव निवासी आशुतोष तिवारी उर्फ धीरज अपनी बाइक पर पत्नी श्वेता को साथ लेकर शादी की वर्षगांठ पर वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन करने गए थे। बाइक सवार दंपति दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे। मिर्जामुराद कस्बा से आगे बढ़ने पर डंगहरिया गांव के पास पीछे से ओवरटेक कर रहे एक ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर पत्नी दाहिनी ओर और पति बाएं ओर जा गिरे। जब तक पति कुछ समझता इतने में सड़क पर गिरी पत्नी को दूसरा ट्रेलर कुचलते हुए भाग निकला।

व‍िवाह‍िता की मौत से पर‍िवार में मचा कोहराम

हेलमेट पहनने के कारण आशुतोष को शरीर में चोंटे आयीं। कछवांरोड स्थित प्रकाश हास्पिटल में उसे भर्ती किया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया। विवाहिता के मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्वजनों समेत ही तुलापुर (कछवां) स्थित मृतका के मायके वाले भी रोते-ब‍िलखते पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *