Varanasi: वाराणसी के सारनाथ थाने में तैनात सिपाही त्रिलोकी भारद्वाज पर फोन करके महिला को देह व्यापार के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा है। इस मामले में सिपाही का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। जिसमें कांस्टेबल एक महिला से देह व्यापार की बात कर रहा है। साथ ही इसके लिए उसे 3 हजार देने की बात भी कर रहा है। फिलहाल इस आडियो क्लिप के वायरल होने के बाद डीसीपी वरुणा ने उक्त कांस्टेबल को निलंबित कर जांच के आदेश दिए है।
ऑटो भेज रहे कस्टमर है 3 हजार मिलेगा
सिपाही त्रिलोकी भारद्वाज ने एक महिला को फोन किया और कहा कि तीन हजार रुपये दिला रहा हूं। चाची के कमरे पर आ जाओ। महिला रात का हवाला देती है और कहती है, अभी कैसे आ पाएंगे। इस पर सिपाही कहता है कि चाची के लड़के को ऑटो के साथ भेज रहा हूं, तुम आ जाओ। इस बीच आरोपी सिपाही के पास मौजूद महिला (चाची) कहती है कि लड़का पकड़ लिया जाएगा तो हम क्या करेंगे। इस पर सिपाही कहता है कि अरे हम हैं ना, पुलिस में नौकरी कर रहे हैं, कहीं भी पकड़ा जाएगा तो हम भाग कर जाएंगे और छुड़ा कर लाएंगे। इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए हैं।

डीसीपी वरुणा ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
इस आडियो को किसी ने ट्विटर पर ट्वीट कर शिकायत की तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। फ़ौरन ही डीसीपी वरुणा ने इस मामले में जांच करवाई। डीसीपी वरुणा ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया सारनाथ थाने पर तैनात कांस्टेबल त्रिलोकी भारद्वाज दोषी पाया गया है। ऐसे में उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। त्रिलोकी भारद्वाज सेना से सेवानिवृत्त होकर वर्ष 2021 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ है।