New Delhi: पीएम नरेंद्र मोदी अपने चार दिन के दौरे पर मंगलवार रात करीब 10 बजे अमेरिका पहुंचे। उस समय अमेरिका में दोपहर के साढ़े 12 बजे थे। जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट उन्हें रेड कार्पेट वेलकम मिला। पीएम मोदी अपने अमेरिका यात्रा के दौरान बुधवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की. पीएम मोदी ने एलन मस्क से मुलाकात करने से पहले प्रसिद्ध प्रोफेसर नसीम तालेब और प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमन से भी मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इसे एक बेहद शानदार मुलाकात बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ मेरी बातचीत बहुत अच्छी रही. उन्होंने आगे कहा कि वो अगले साल भारत आने की सोच रहे हैं. एलन मस्क ने आगे कहा कि मैं पीएम मोदी का फैन हूं.
मस्क बोले- भारत में बिजनेस का स्कोप दूसरे देशों से ज्यादा

PM से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा- मैं मोदी का फैन हूं। वे वाकई भारत की परवाह करते हैं। वे वही करना चाहते हैं जो देशहित में है। PM ने मस्क को भारत आने का न्योता भी दिया। इस पर मस्क ने कहा- बिजनेस के लिए भारत में किसी भी दूसरे देश से ज्यादा स्कोप है। मैं अगले साल भारत आऊंगा।
प्रधानमंत्री ने 24 कारोबारियों और थॉट लीडर्स से चर्चा की

न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री ने मस्क के अलावा बौद्ध लेखक प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमैन, निबंधकार-सांख्यिकीविद् प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब, एस्ट्रोफिजिसिस्ट और लेखक नील डेग्रसे टायसन, नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल रोमर और निवेशक रे डेलियो से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री के साथ इन पर्सनालिटीज की मुलाकात और उससे जुड़ी जानकारी आप नीचे तस्वीरों में देख और पढ़ सकते हैं

PM शाम को UN के योग कार्यक्रम को लीड करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को लीड करेंगे। यह कार्यक्रम न्यूयॉर्क में सुबह 8 बजे जबकि भारतीय समय के मुताबिक शाम साढ़े 5 बजे होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री वॉशिंगटन रवाना होंगे
क्यों खास है पीएम मोदी का यह दौरा?
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क कहा जाने वाला अमेरिका 22 जून को रेड कारपेट बिछाएगा, और इसी के साथ PM मोदी दुनिया के तीसरे नेता बन जाएंगे, जिन्हें मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह सम्मान दिया. जो बाइडेन ने इससे पहले फ्रांस के इमानुएल मैक्रॉन और दक्षिण कोरिया के यून सुक येओल को ही राजकीय यात्रा और भोज के लिए आमंत्रित किया है. अमेरिका की ओर से यह सर्वोच्च राजनयिक स्वागत आमतौर पर केवल निकटतम सहयोगियों को ही दिया जाता है.