Varanasi: गाजीपुर-वाराणसी नेशनल हाइवे पर बुधवार की सुबह हादसा हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने पेट्रोलिंग कर रही डायल-112 पीआरवी को टक्कर मार दी। जिसमें सवार हेड कांस्टेबल संतोष गोंड, कांस्टेबल सोनु मौर्य व चालक राजेश यादव घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर चिरईगांव चौकी पुलिस ने घायलों को पीएचसी चिरईगांव पहुचाया। जिसमें प्राथमिक उपचार के बाद चालक राजेश यादव, कांस्टेबल सोनू गोड़ पुलिस चौकी वापस चले गए। जबकि हेडकांस्टेबल संतोष को सिर में गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल पंडित दीनदयाल उपाध्याय के लिए रेफर कर दिया गया।

गाजीपुर से आ रही ट्रक ने मारी टक्कर
चौकी प्रभारी चिरईगांव मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार की अल-सुबह साढ़े 5 बजे के आस-पास चौबेपुर थाने से पीआरवी डायल-112 वाराणसी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पीआरवी में टक्कर मार दी जिससे उसका पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमे बैठे पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को फौरन पीएचसी चिरईगांव ले जाया गया।