Spread the love

Varanasi: वाराणसी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बृहस्पतिवार को सनबीम वरुणा स्कूल में 150 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट बांटे। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 56 बच्चों को लैपटॉप व एजुकेट इंडिया कार्यक्रम के तहत 126 बच्चों को टेबलेट बांटे। इस दौरान जनपद में आंगनवाड़ी सुदृढ़ीकरण हेतु किए गए कार्यों एवं 12 एमएनसीयू व 13 मिनी एनआरसी की स्थापना व शासकीय स्कूल के बच्चों के लिए पोषण कार्यक्रम अभिनव पहल-3 का प्रस्तुतिकरण किया गया। राज्यपाल ने वाराणसी में पोषण कार्यक्रम के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

राज्यपाल बोलीं- 190 देश भारत के साथ योग कर रहे

समारोह में राज्यपाल ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर पढ़ने में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिये जाने पर जोर दिया। रेल विकास निगम द्वारा 150 आंगनवाडी कार्यकत्रियों को किट दिए जाने पर उन्होंने बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में लड़के, लड़कियों से पिछड़ रहे हैं, इस पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया के 190 देश भारत के साथ ही योग कर रहे हैं।

बदलते परिवेश में कई माताएं नहीं करातीं बच्चों को स्तनपान

राज्यपाल ने कहा कि शिशुओं के लिए मां का दूध अनिवार्य है। किंतु आज के बदलते परिवेश में माताएं अपने बच्चों को स्तनपान नहीं करातीं। यह गलत प्रवृत्ति है। माताओं को अपने शिशु को स्तनपान कराना चाहिए। कुपोषित बच्चों को पोषित किए जाने हेतु शासन द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं। गुलाबी साड़ियों में आयी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्य भी गुलाबी होने चाहिए।

आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प के लिए हुआ एमओयू

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने आंगनवाड़ी कायाकल्प, बच्चों का पोषण आदि कार्यक्रमों की डिजिटलि प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि वेदांता समूह द्वारा 250 आंगनवाड़ी केंद्रों का कायाकल्प कराया जा रहा है और बच्चों का पोषण पोटली उनके घरों तक पहुंच रही है। 2.5 केजी से कम वजन वाले बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। बताया कि वर्तमान में 12 एनआरसी सेंटर है, जो प्रत्येक माह में 100 बच्चों को ठीक कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *