Spread the love

New Delhi: पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने कई कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की. इस दौरान राष्ट्रपति बाइडेन भी उनके साथ थे. इस खास बैठक में सत्य नडेला, सुंदर पिचई, मुकेश अंबानी, आनंद महिन्द्रा और टिम कुक समेत कई अन्य सीईओ भी शामिल हुए. बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को AI लिखी टी-शर्ट गिफ्ट दी। इस पर लिखा है- The Future is AI कोट लिखा हुआ था. यानी AI भविष्य है। साथ ही इसके नीचे अंग्रेजी में अमेरिका और इंडिया लिखा है। बता दें कि पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद में दिए अपने संबोधन के दौरान एआई का जिक्र करते हुए कहा था कि जिस तरह से आने वाला भविष्य एआई का है वैसे ही दुनिया के लिए भविष्य अमेरिका और इंडिया (AI) ही है. 

1200 भारतीय और अमेरिकी बिजनेस टायकून रहे मौजूद

पीएम मोदी व्हाइट हाउस में जो बाइडेन के साथ टेक्नोलॉजी हैंडशेक प्रोग्राम में शामिल हुए. इस प्रोग्राम में भारत और अमेरिका के टॉप बिजनेस लीडर्स मौजूद रहे. रिपोर्ट के मुताबिक, 1200 भारतीय और अमेरिकी बिजनेस टायकून इस इवेंट में शामिल थे. मीटिंग के दौरान बाइडेन ने कहा- भारत और अमेरिका के बीच आपसी सहयोग के मायने हर किसी के लिए अहम हैं.

भारत का युवा अपनी प्रतिभा से पहचाना जाता है”

पीएम मोदी ने कहा कि भारत का युवा दुनिया भर में अपनी प्रतिभा के आधार पर पहचान बना रहा है. प्रतिभा और टेक्नोलॉजी का यह मिलन एक उज्जवल भविष्य के लिए गारंटी लेकर आया है. यह सुबह कुछ ही मित्रों के बीच की है, लेकिन यह सुबह एक उज्जवल भविष्य की गारंटी लेकर आएगा. राष्ट्रपति बाइडन की दृष्टि और ताकत और भारत की आकांक्षाओं और संभावनाओं को साथ लेकर आगे चलने का यह अवसर है.

PM ने ट्विटर पर गिफ्ट की तस्वीर साझा की

PM मोदी ने ट्विटर पर गिफ्ट की तस्वीर साझा की और लिखा, ‘भविष्य एआई का है, चाहे वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो या अमेरिका-भारत।’ प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि जब हम एक साथ मिलकर काम करते हैं तो हमारे राष्ट्र मजबूत होते हैं। साथ ही पूरी दुनिया को फायदा पहुंचता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *