प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी के निमंत्रण पर मिस्र (Egypt) की राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचे. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 26 वर्षों में मिस्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन के मिस्र दौरे के तहत 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया। इसे भारत के बोहरा समुदाय की सहायता से दोबारा बनाया गया था।

पीएम मोदी आज मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी से मुलाकात करेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंच गए हैं. मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काहिरा पहुंचने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पीएम मोदी की मिस्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी से आज मुलाकात करने वाले हैं.

हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के काहिरा में हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक का दौरा किया और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहादत देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
मोदी को एयरपोर्ट पर इजिप्ट के पीएम ने रिसीव किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दो दिन के दौरे पर इजिप्ट पहुंचे। मोदी को एयरपोर्ट पर वहां के प्रधानमंत्री ने रिसीव किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 1997 के बाद पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री मिस्र पहुंचा है। मोदी यहां भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। मिस्र में भारत के एंबेसडर अजीत गुप्ते ने कहा कि भारत और मिस्र के व्यापारिक संबंध चार हजार साल पुराने हैं। PM मोदी की इस यात्रा से संबंध और मजबूत होंगे।