Spread the love

Bangalore: कर्नाटक से बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक शख्स को शक था कि उसकी पत्नी का उसके दोस्त के साथ अवैध संबंध है। इसी बात से गुस्साए आदमी ने आव देखा न ताव अपने दोस्त का गला काट दिया। हद तो तब पार हो गई जब ये शख्स इतने पर ही नहीं रुका। इसने गला काटने के बाद उसका खून भी पिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। राहत की बात यह रही कि दोस्त बच गया और फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

दोस्त को मिलने के बहाने बुलाया

विजय ने अपने दोस्त मारेश को मिलने के लिए अपने पास बुलाया। मारेश जब विजय के पास पहुंचा तो दोनों के बीच बहस होने लगी। इस बीच विजय बहुत गुस्से में आ गया और कथित तौर पर मारेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस बीच एक गवाह ने अपने मोबाइल से पूरे वारदात को कैमरे में कैद कर लिया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि घायल मारेश जमीन पर लेटा हुआ है और विजय नीचे झुककर मारेश के गले से बह रहे खून को पी रहा हैं। वह घायल शख्स को मुक्का मारते और थप्पड़ मारते भी नजर आ रहे हैं।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब पुलिस को घटना का पता चला तो उसने विजय को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि केंचरलाहल्ली पुलिस स्टेशन में विजय के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है, जबकि मारेश का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *