Vande Bharat Express Launch Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 27 जून को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी का ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मंगलवार सुबह पीएम ने भोपाल में पांच नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा वो कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. पीएम मोदी ने भोपाल से रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की. रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी चार ट्रेनों को पीएम ने वर्चुअली फ्लैग ऑफ किया. इसके साथ ही तीन राज्यों गोवा, बिहार और झारखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली हैं.
कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री भोपाल से आज चुनावी आगाज भी करेंगे। वह राजधानी भोपाल में आम चुनावों के मद्देनजर करोड़ों कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत 543 लोकसभाओं के 10 लाख और मध्यप्रदेश के 64100 बूथ के कार्यकर्ताओं को सुबह 11:45 बजे पीएम मोदी डिजिटली संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी सभी राज्यों के विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले तीन हजार कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।

मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान की कैसे हुई शुरुआत, जेपी नड्डा ने बताया
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया, ‘कमजोर बूथों को मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता है. हर लोकसभा में ऐसे 100 विधानसभाएं निकालीं और हर विधानसभा में 25 क्षेत्र निकाले जहां हम कमजोर थे. इनको मजबूत करने का काम किया गया. करीब 3000 कार्यकर्ता बूथों पर जाकर पार्टी को सशक्त करने का काम करेंगे.’
क्यों अहम हैं पीएम का ये दौरा
इसी साल एमपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं. जिन राज्यों में चुनाव होने उनमें एमपी सबसे बड़ा राज्य माना जा रहा है. इसके पीछे वजह ये कि जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, उनमें से बीजेपी के पास केवल एमपी की सत्ता है. दूसरी वजह ये है कि यहां से लोकसभा की 29 सीटें आती हैं. जो अगले साल होने वाले आम चुनावों में बीजेपी के लिए काफी अहम हैं. गुजरात के बाद अगर देखा जाए तो वो मध्य प्रदेश ही है जहां बीजेपी लंबे समय से सत्ता पर काबिज है. बीजेपी नहीं चाहेगी की मध्य प्रदेश उसके हाथ से छूटे. इन्हीं सब बातों को देखते हुए पीएम मोदी का ये मध्य प्रदेश दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.