Spread the love

World Cup 2023 Schedule: ICC ने वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि ठीक आज से 100 दिनों के बाद वर्ल्ड कप के मैचों का आगाज होगा. यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनर अप न्यूजीलैंड के बीच होगा। यही दोनों टीमें 2019 विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने थीं। यही दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्तूबर को टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेंगी। वहीं, भारत टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच आठ अक्तूबर को चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इस बार ऐसा पहली बार होगा जब भारत में पूरा टूर्नामेंट खेला जाएगा. 

भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होगा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. पाकिस्तान हालांकि इस मैच को अहमदाबाद में नहीं खेलना चाहता था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस मैच का आयोजन कोलकाता में करवाने की मांग की जा रही थी. लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी ने इस मांग को स्वीकार नहीं किया. हालांकि पाकिस्तान की इस मांग के चलते शेड्यूल का एलान होने में देरी जरूर हुई है.

पाकिस्तान ने इसके अलावा अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मैचों के वेन्यू को लेकर भी इतराज जाहिर किया था. लेकिन आईसीसी ने इस मामले में भी पाकिस्तान को झटका दिया. आईसीसी ने साफ कर दिया कि जहां पहले से तय किया जा चुका है वहीं पर पाकिस्तान के मैच खेले जाएंगे. किसी भी बोर्ड के दखल की वजह से मैचों के वेन्यू को लेकर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें लेंगी भाग  

इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। आठ टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं और बाकी दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर राउंड खेला जा रहा है, जिसमें सुपर सिक्स में छह टीमें पहुंच चुकी हैं। इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले विश्व कप के मुख्य राउंड में भाग लेंगी। फिलाहल शुरुआती दो विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम इस विश्व कप से बाहर होने की कगार पर है। श्रीलंका और जिम्बाब्वे के मुख्य दौर में खेलने की संभावना सबसे ज्यादा है। नौ जुलाई को विश्व कप में शामिल होने वाली बाकी दो टीमों का भी फैसला हो जाएगा।

इस विश्व कप में सभी टीमें बाकी नौ टीमों के साथ राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी। इनमें से अंक तालिका में शुरुआती चार स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और यहां जीतने वाली टीमें फाइनल में भिडे़ंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *