Spread the love

Varanasi: वाराणसी को जाम से निजात के लिए प्रदेश सरकार के साथ प्रशासन बड़ा कदम उठा रहा है। ट्रैफिक की रफ्तार बढ़ाने के लिए शहर में 8 नए फ्लाईओवर का निर्माण होगा वरुणा व अस्सी किनारे एलिवेटेड फ्लाईओवर बनेंगे वहीं मंडुवाडीह से नरिया के बीच चार छोटे-छोटे फ्लाईओवर बनाए जाएंगे रिंग रोड को भी फ्लाईओवर के जरिए सारनाथ से जोड़ा जाएगा सेतु निगम के प्रस्ताव को पीएमओ की हरी झंडी दे दी गई है अब इसके डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट डीपीआर तैयार किए जाएंगे

वाराणसी में नए ढांचागत विकास होने से बढ़ा पर्यटकों का दबाव

वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण वाराणसी में नए ढांचागत विकास होने से पर्यटकों का दबाव बढ़ गया है। सघन आबादी वाले शहर में कम चौड़ी सड़कें आवागमन में बाधा बन रही है। पिछले वर्ष पीएमओ के अधिकारियों ने जिले के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में जाम के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विगत कई समीक्षा बैठकों में जाम से निजात के लिए कड़े कदम उठाने का निर्देश दे चुके हैं। शहर के मंत्रियों ने मंडलायुक्त पुलिस आयुक्त व डीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान पर मंथन किया है।

उन बैठकों के मद्देनजर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अगुवाई में एनएचएआई सेतु निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने शहर में आवश्यक स्थल चिन्हित किए हैं फिर सेतु निगम की ओर से आठ फ्लाईओवर का प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय और प्रदेश मुख्यालय भेजा गया राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल के मुताबिक पीएम भेजे गए 8 लाइनों के प्रस्तावों को हरी झंडी मिल चुकी है जल्द ही जिला प्रशासन व विभाग को निर्देश का पत्र मिल जाएगा।

रिंग रोड पर एलिवेटेड फ्लाईओवर

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जयसवाल ने बताया कि हरहुआ राजातालाब रिंग रोड को एलिवेटेड फ्लाईओवर से शहर को जोड़ा जाएगा। वरुणा के बाएं किनारे करीब 20 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनेगा। उन्होंने बताया कि लंबे फ्लाईओवर को शहर में दो-तीन स्थानों पर सर्विस रोड के जरिए उतारा जाएगा। चितईपुर से वरुणा किनारे अस्सी तक भी एलिवेटेड फ्लाईओवर प्रस्तावित है। रिंग रोड को भी फ्लाईओवर के जरिए सारनाथ से जोड़ा जाएगा। इससे इस मार्ग पर भी यातायात का दबाव कम होगा।भिखारीपुर चौराहे पर वाई शेप में फ्लाईओवर बनेगा। एक छोर चितईपुर तो दूसरा सुंदरपुर की ओर उतरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *