नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को मेट्रो से सफर किया। सुबह 11 बजे लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने टिकट काउंटर से टोकन लिया और उसके बाद वे प्लेटफॉर्म पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने मेट्रो में यात्रा कर रहे कई लोगों के साथ बातचीत भी की।
दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना 1 मई 1922 को ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी। इसमें 86 विभाग, 90 कॉलेज, 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं। पीएम मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से साल 1978 में डीयू से बीए किया था। DU में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी में हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए।

समारोह में छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

विश्वविद्यालय के खेल परिसर को सजाया गया है। इसमें जगह-जगह पौधारोपण किया गया है। समारोह के लिए भव्य स्टेज बनाया गया है। जहां से मोदी छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे
पीएम के साथ ये विशिष्ट अतिथि भी समारोह में होंगे शामिल

पीएम मोदी के साथ समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे। वहीं, समारोह की अध्यक्षता डीयू के वाइस चांसलर योगेश सिंह करेंगे।
तीन भवनों की आधारशिला भी रखेंगें पीएम
समारोह में हिस्सा लेने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी डीयू में तीन भवनों की आधारशिला भी रखेंगें। भवन प्रौद्योगिकी संकाय, एक कंप्यूटर केंद्र और एक अकादमिक ब्लॉक के लिए हैं। तीनों भवन अगले दो वर्ष में बनकर तैयार हो जाएंगे।