Spread the love

Maharashtra: महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर शनिवार आधी रात हुए एक भीषण सड़क एक्सीडेंट में तीन बच्चों सेमत 25 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है की एक निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी, रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे उसका टायर फट गया और डिवाइडर से टकरा गई. बस टकराने के बाद पलट गई, जिससे उसका डीजल टैंक फट गया और बस में आग लग गई. इस बस में 33 लोग सवार थे और हादसे के वक्त बस में सवार ज्यादातर लोग सो रहे थे.

बस हादसे में बचे यात्री ने सुनाई आपबीती

हादसे में जीवित बचे व्यक्ति ने बताया, “मैं विदर्भ ट्रेवल की बस में बैठा था. हमारी गाड़ी समृद्धी पर दुर्घटना ग्रस्त हुई. बस का एक टायर फट गया और गाड़ी में तुरंत आग लग गई. देखते ही देखते आग फैल गई. मैं और मेरे बगल में बैठा एक यात्री पिछले हिस्से की खिड़की तोड़कर निकलने में सफल रहे. हमारे बाहर आते ही गाड़ी में धमाका हो गया। फायर टीम घटना के 10-15 मिनट बाद आई और आग पर काबू पाया.”

जीवित बचे व्यक्ति ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस और दमकल की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, एक स्थानीय निवासी ने कहा कि चार से पांच यात्री बस की एक खिड़की तोड़कर निकलने में कामयाब रहे. उन्होंने कहा, “लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर सका, जो लोग बाद में बस से निकल सके उन्होंने हमें बताया कि उन्होंने राजमार्ग पर दूसरे वाहनों से मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं रुका.”

पीएमओ ने ट्वीट कर क्या कहा 

बुलढाना बस हादसे के बाद पीएमओ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि महाराष्ट्र के बुलढाना में दर्दनाक बस दुर्घटना के बाद बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. 

केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से अनुग्रह राशि देने की घोषणा

पीएम मोदी ने कहा कि बुलढाणा में बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ ( PMNRF ) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने इस हादसे की जांच के भी आदेश दिए हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि ‘बुलढाणा बस हादसा में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. हम जिले के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के भी संपर्क में हैं और हर तरह की मदद तुरंत मुहैया कराई जा रही है.’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसे पर दुख जताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *