Spread the love

पेरिस: फ्रांस में एक नाबालिग की पुलिस गोलीबारी में मौत के बाद लगातार चौथी रात हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए शुक्रवार को हल्के बख्तरबंद वाहनों के साथ अधिकारियों को तैनात किया गया है. फ्रांस में दंगाइयों ने अभी तक सैकड़ों इमारतों को क्षतिग्रस्‍त किया है और हजारों वाहनों को आग के हवाले कर दिया है.

देशभर में प्रदर्शनकारियों ने 2 हजार कारें जला दीं। पुलिस ने चौथे दिन 1000 दंगाईयों को गिरफ्तार किया है। रॉयटर्स के मुताबिक, हालात काबू में करने के लिए 45 हजार पुलिसकर्मियों के साथ बख्तरबंद गाड़ियों को सड़कों पर तैनात कर दिया गया है। उधर, नाहेल की मां ने बताया कि बेटे का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा।

देश में ओवरनाइट बस और ट्राम सर्विस बंद

शुक्रवार को क्राइसिस मीटिंग के बाद फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बॉर्न ने देश में इमरजेंसी घोषित होने की भी आशंका जताई। फ्रांस 24 के मुताबिक, एलिजाबेथ ने कहा- हमारी प्राथमिकता देश में शांति स्थापित करना है। इसके लिए हम हर जरूरी कदम उठाने को तैयार हैं। बता दें कि फ्रांस में 14 जुलाई को नेशनल डे मनाया जाएगा। इस दिन बैस्टिल डे परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें PM मोदी को चीफ गेस्ट के तौर पर न्योता दिया गया है। हिंसा के बीच सरकार ने पूरे फ्रांस में ओवरनाइट बस और ट्राम सर्विस बंद कर दी गई है। कई दुकानों में लूटपाट की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं।

पिछले साल फ्रांस में ट्रैफिक पुलिस ने 13 लोगों को गोली मारी

रॉयटर्स के मुताबिक, ट्रैफिक चेकिंग के दौरान फ्रांस में इस साल की यह तीसरी घटना है जब फायरिंग में किसी की जान गई है या फिर गोली लगी है। वहीं, पिछले साल गोलीबारी की ऐसी 13 घटनाएं रिपोर्ट की गई थी। टैली के मुताबिक, 2021 में तीन और 2020 में ऐसी दो घटनाएं देखने को मिली थी।

ये भड़के फ्रांस में दंगा

दरअसल, 27 जून को फ्रांसीसी पुलिस ने सुबह 9 बजे ट्रैफिक जांच के दौरान कार से जा रहे 17 साल के नाहेल एम नाम के लड़के को गोली मार दी थी. यह हादसा फ्रांस की राजधानी पेरिस के उपनगर नानटेरे में हुआ था. इस हादसे को लेकर पुलिस ने दावा किया कि कार के टायर पर फायर करने के दौरान चालक को गोली लगी. हालांकि, बाद में वायरल हुए वीडियो ने पुलिस को कार के दरवाजे से गोली चलाते हुए दिखाया. इस घटना के बाद सबसे पहले पेरिस में हिंसक विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत हुई, जिसने पूरे फ्रांस को चपेट में ले लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *