Spread the love

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय (7-8 जुलाई) दौरे पर आ रहे हैं। वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पूरी हो चुकीं 1000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 18 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही काशी की जनता को 3000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। वह प्रदेश के दूसरे सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रो केमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) का लोकार्पण करेंगे। तीन रेलवे ब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री पूर्वंचल के लोगों को इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात देंगे साथ ही जनसभा कर 2024 लोकसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूकेंगे।

पीएम मोदी ने ही किया था सिपेट का शिलान्यास

इनकी लागत 1073 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री ने ही 15 जुलाई 2021 को 10 एकड़ में बने सिपेट का शिलान्यास किया था। इसकी लागत 40.1 करोड़ रुपये है। यह संस्थान रोजगार प्रशिक्षण का प्रमुख माध्यम बनेगा। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रतिवर्ष एक हजार छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के सुंदरीकरण, तीन रेलवे ओवरब्रिज सहित 305 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली 10 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इसी तरह रेलवे की 1622 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो सकता है।  कुछ और विकास कार्यों को सूची में शामिल किया जा सकता है। इसकी औपचारिकता पूरी की जा रही है।

लोकार्पित होने वाली परियोजनाएं लागत

  1. एनएच- 58 करोड़
  2. सुल्तानपुर-वाराणसी फोर लेन- 806 करोड़
  3. सेंटर फार स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट बिल्डिंग- 40.1 करोड़
  4. दस मंजिला इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल, बीएचयू- 50 करोड़
  5. आवासीय आश्रम स्कूल, तरसड़ा- 2.89 करोड़
  6. टीचिंग रूम व लैब वीमेन डिग्री कॉलेज, बरेका-1.16 करोड़
  7. डिस्ट्रिक्ट ड्रग्स वेयर हाउस, सीएचसी शिवपुर- 9.91 करोड़
  8. आवासीय भवन, सिंधौरा पुलिस स्टेशन-5.89 करोड़
  9. आर्थिक अनुसंधान संस्थान भवन, पुलिस लाइन-1.74 करोड़
  10. सीवर लाइन कार्य कोनियाघाट क्षेत्र-15.03 करोड़
  11. एसटीपी प्लांट, रमना 2.2- करोड़
  12. बायोगैस प्लांट, एनडीडीबी मिल्क प्लांट,रामनगर- 23 करोड़
  13. मौनी बाबा आश्रम घाट, गौरा में विकास कार्य- 3.43 करोड़
  14. फ्लोटिंग जेटी, दशाश्वमेध घाट- 0.99 करोड़
  15. एलईडी बैकलिट यूनिपोल-3.5 96 करोड़
  16. सड़कों का निर्माण व सुदृढ़ीकरण-96.96 करो

विकास की सौगात के साथ चुनाव प्रचार का आगाज

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर आगामी 7 जुलाई को वाराणसी आएंगे। यहां वो रिंग रोड के किनारे हरहुआ में जनसभा को सम्बोधित करेंगे और इसके बाद इसी मंच से मिशन 2024 के चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे और भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले काशी में होने वाली जनसभा ऐतिहासिक होगी। दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि इसे वाराणसी और आस-पास के जिलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारीआएंगे। जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी इसमें बुलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *