Spread the love

Mumbai: महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा के प्रमुख विपक्षी दलों में से एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में फूट पड़ गई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक अजित पवार ने रविवार को अपने आवास पर पहले पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई और फिर सीधे राजभवन पहुंच गए। यहां अजित पवार महाराष्ट्र के सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस की मौजूदगी में एनडीए में शामिल हो गए। उन्होंने राजभवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

इन मंत्रियों ने ली शपथ

अजित पवार के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी राजभवन पहुंचे थे। अजित पवार के शपथ लेने के साथ ही महाराष्ट्र में अब दो डिप्टी सीएम हो गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र कैबिनेट में राकांपा के नौ विधायक भी मंत्री के तौर पर शामिल किए गए हैं। इनमें छगन भुजबल से लेकर दिलीप वलसे पाटिल तक शामिल हैं। इसके अलावा जिन नेताओं को मंत्रीपद मिला, उनमें हसन मुश्रिफ, धनंजय मुंडे, अदिति तत्करे, अनिल भाईदास पाटिल, बाबूराव अतराम और संजय बंसोडे शामिल हैं।

एनसीपी पर ठोका दावा

इस दौरान उन्होंने एनसीपी पर भी दावा ठोंका है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा विधायक और सांसद मेरे साथ हैं। पार्टी और चुनाव चिन्ह मेरा है। पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक हमारे साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने शरद पवार से फोन पर बात की है। पार्टी के चुनाव निशान पर चुनाव लड़ेंगे। हमें पार्टी में सभी का आशीर्वाद प्राप्त है। एनसीपी में नए लोगों को मौका मिलना चाहिए। महिलाओं को भी मौका मिलना चाहिए। अजित पवार ने कहा कि राज्य के हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है। मोदी के खिलाफ विपक्ष बिखरा हुआ है। विकास करने वाला नेतृत्व होना जरूरी है। महाराष्ट्र में विकास पर हमारा सबसे ज्यादा ध्यान है। 

 महाराष्ट्र में ट्रिपल इंजन की सरकार- शिंदे

अजित पवार के सरकार में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमत्री एकनाथ शिंदे ने बयान दिया है. शिंदे ने कहा, महाराष्ट्र में अब तक डबल इंजन की सरकार चल रही थी लेकिन अब अजित पवार के साथ आने से ट्रिपल इंजन की सरकार हो गई है.

अजित पवार के आने से बदलेगा पॉवर गेम

अजित पवार का शिंदे बीजेपी सरकार में शामिल होना एक तरह से बीजेपी का पलड़ा और ज्यादा मजबूत कर रहा है. ऐसे हालात में बीजेपी शिंदे गुट के समर्थन के इतर भी बहुमत के आंकड़े तक पहुंच रही है. वर्तमान में सरकार के पास कुल 166 विधायकों का समर्थन है. अगर शिंदे कैंप के 40 विधायक जाते हैं तो ये संख्या 126 हो जाएगी. अगर अजित पवार खेमे के 30 विधायकों को जोड़ लें, तो भी सरकार के पास 156 विधायकों का समर्थन होगा, जो बहुमत से 11 ज्यादा होगा.

बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेंगे अगला लोकसभा और विधानसभा चुनाव- अजित पवार

महाराष्ट्र की सत्ताधारी गठबंधन में शामिल हुए डिप्टी सीएम अजीत पवार बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है. वह दूसरे देशों में भी लोकप्रिय हैं. हर कोई उनका समर्थन करता है और उनके नेतृत्व की सराहना करता है. हम आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव उनके (बीजेपी) साथ लड़ेंगे और इसीलिए हमने यह फैसला लिया है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *