अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय अमेरिकियों को कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर फिर से नामित किया है और ऐसे लोगों की संख्या आधा दर्जन के करीब है. आपको बता दे की इसकी पुष्टि पिछली कांग्रेस सीनेट द्वारा नहीं की जा सकी थी. मंगलवार को सीनेटरों के सपथ ग्रहण और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ 118वी कांग्रेस शुरू हुई.
बाइडेन द्वारा नामांकित और सीनेट में भेजे जाने वालों में 54 साल के रिचर्ड वर्मा और 45 वर्ष के डॉक्टर विवेक हालेगेरे मूर्ति है. रिचर्ड को जहां डिप्टी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर मैनेजमेंट एंड रिसोर्स और डॉक्टर विवेक को विश्व स्वास्थ संगठन के कार्यकारी बोर्ड में अमेरिका के प्रतिनिधि बनाया गया है.
रिचर्ड वर्मा ने भारत में पूर्व अमेरिकी रसाजदूत के रूप में कार्य किया है. वह वर्तमान में मास्टरकार्ड में मुख्य क़ानूनी अधिकारी और वैश्विक सार्वजानिक नीति के प्रमुख है. अमेरिकी सीनेट ने मार्च 2021 में यह पुष्टि की थी की मूर्ति देश के 21वें सर्जन जरनल के रूप में सेवा दे रहे है. उन्होंने इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के अधीन 19वें सर्जन जरनल के रूप में काम किया था.
बाइडेन ने अपने सीनेटर दिनों से भारतीय समुदाय के साथ घनिष्ठ सम्बन्ध बनाए रखें है. उन्होंने 2022 में भारतीय मूल की कमला हैरिस को अपना रनिंग मेट चुनकर इतिहास रच दिया था.