Spread the love

CM Yogi Varanasi Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम को वाराणसी पहुंच चुके हैं। सीएम योगी दोपहर 2:36 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट से 2:42 बजे सभा स्थल के लिए रवाना हुए। सीएम ने वाजिदपुर में सभास्थल का निरीक्षण किया।  बता दें कि PM मोदी का सात और आठ जुलाई को वाराणसी का दौरा प्रस्तावित है। PM मोदी वाराणसी में जनसभा कर कार्यकाल के नौ साल की उपलब्धियों को गिनाएंगे। ऐसे में PM के आने से पहले उनके कार्यक्रम की तैयारियां देखने आज दोपहर बाद CM योगी वाराणसी पहुंचेंगे। पुलिस लाइन से CM सर्किट हाउस जाएंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सर्किट हाउस में विधायकों, मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों समेत कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे।

रिंग रोड किनारे वाजिदपुर गांव में PM की जनसभा

सूत्रों के अनुसार, सात जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर PM मोदी वाराणसी आएंगे। सात जुलाई को संभावित शाम चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे। यहां रिंग रोड किनारे वाजिदपुर गांव में पीएम एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सहित काशी के विकास को गति देने वाली सैकड़ों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद बरेका के अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। आठ जुलाई को भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे।

50 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य

भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि काशी के सांसद प्रधानमंत्री मोदी वाजिदपुर में जनसभा करेंगे। जनसभा में 50 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। शहर की तीनों विधानसभाओं को पांच-पांच हजार का लक्ष्य दिया गया है। जनसभा के बाद बरेका में विश्राम करेंगे। अगले दिन प्रबुद्धजनों से मुलाकात करके चले जाएंगे। इस दौरान बाबा विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन पूजन भी करेंगे।

सर्किट हाउस में करेंगे समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री यहां प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे की समीक्षा बैठक कर लोकार्पित और शिलन्यास किए जाने वाली योजनाओं की जानकारी भी देंगे। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा खींचे गए सुरक्षा और व्यवस्था के खाके को भी देखेंगे। इसके बाद आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *