Spread the love

BJP State President : बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनावों और वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी संगठन के स्तर पर फेरबदल शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीजेपी ने चार राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब और झारखंड में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की है. केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) को तेलंगाना के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री डी. पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) को झारखंड और सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को पंजाब में पार्टी की कमान दी गई है.

केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद किए बदलाव

बता दें कि, केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की संभावना को लेकर जारी चर्चाओं के बीच प्रधानमंत्री ने सोमवार (3 जुलाई) को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की थी. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की इससे पहले कई दौर की बैठकें चली थीं. इन बैठकों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के संगठन महामंत्री बी एल संतोष शामिल रहे थे. तीनों नेताओं ने 28 जून को पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद अब ये बदलाव किए गए हैं.

कौन हैं बाबूलाल मरांडी?

बाबूलाल मरांडी झारखंड में बीजेपी के कद्दावार नेता माने जाते हैं. वो राज्य के पहले मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने अपनी पार्टी का भारतीय जनता पार्टी में विलय करवा लिया था. गौरतलब है कि झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं. अभी एनडीए गठबंधन के पास 12 सीट हैं. 

कांग्रेस से बीजेपी में आए थे सुनील जाखड़

सुनील जाखड़ बीते साल मई में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. जाखड़ पहली बार 2002 में अबोहर से पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए थे. 2007 और 2012 में, वह अबोहर से फिर से चुनाव जीते. गुरदासपुर में उपचुनाव जीतने के बाद वह संसद बने थे. वह 2012-2017 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे थे. कांग्रेस आलाकमान से नोटिस मिलने के कुछ दिनों बाद उन्होंने 14 मई 2022 को कांग्रेस छोड़ दी थी

कौन हैं डी. पुरंदेश्वरी? 

डी पुरंदेश्वरी को आंध्रप्रदेश में कमान दी गई है. टीडीपी के संस्थापक रहे एनटी रामाराव की वो बेटी हैं. गौरतलब है कि इससे पहले वो पार्टी की महासचिव भी रह चुकी हैं. डी पुरंदेश्वरी को प्रदेश की जिम्मेदारी देकर पार्टी संदेश देना चाहती है कि एनटीआर की विरासत बीजेपी के साथ है. इसके साथ ही पार्टी डी पुरंदेश्वरी के संगठनात्मक क्षमता को महासचिव के तौर पर भी देख चुकी है.

मोदी सरकार में मंत्री हैं जी किशन रेड्डी 

तेलंगाना में बीजेपी ने मोदी सरकार में मंत्री जी किशन रेड्डी को कमान सौंपी है. बीजेपी हाल के दिनों बीआरएस सरकार के खिलाफ काफी मुखर रही है. गौरतलब है कि तेलंगाना में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *