Varanasi News : वाराणसी में गंगा के जलस्तर में बढ़ाव का सिलसिला अनवरत जारी है। पिछले 20 घंटे में 51.6 मिलीमीटर गंगा का जलस्तर बढ़ा है। आज सुबह 6 बजे तक गंगा का जलस्तर 61.95 मीटर पर पहुंच गया है। गंगा पार के रेत पानी में समा गए हैं। पानी में तेज बहाव के कारण जगह-जगह अब जलकुंभी भी नजर आने लगी हैं। शनिवार को गंगा के जलस्तर में एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ाव हो रहा था। गंगा का जलस्तर बढ़ने से मणिकर्णिका घाट की निचली सीढि़यों पूरी तरह से डूब चुकी हैं और यही रफ्तार रही तो शवदाह स्थल तक पानी पहुंच जाएगा।

यमुना के जलस्तर में हुए वृद्धि के कारण गंगा के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है जिससे नाविक अब नौकाओं की निगरानी कर रहे हैं। गंगा के बढ़ते जलस्तर से जिला प्रशासन भी चौकस है। कंट्रोल रूम से लगातार वाटर लेवल की मॉनिटरिंग हो रही है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सुबह आठ बजे जलस्तर 61.78 मीटर था और रात नौ बजे तक 61.86 मीटर पर पहुंच गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले चौबीस घंटों में काशी में गंगा का जलस्तर और बढ़ेगा और घाटों का संपर्क भी समाप्त हो सकता है।