Spread the love

वाराणसी से सूबे की राजधानी लखनऊ जाने वालों यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। ट्रेन और बस में घंटों बिताने की जगह कम समय में लखनऊ की यात्रा हो सकेगी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी से लखनऊ की फ्लाइट 10 अगस्त से उड़ान भरेगी। इसकी अनुमति डीजीसीए से मिल गई है। इंडिगो एयरलाइंस ने शेड्यूल भी जारी कर दिए हैं, इंडिगो वाराणसी से प्रतिदिन एक फ्लाइट शुरू करेगी। इसके मुताबिक वाराणसी से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 55 मिनट में लखनऊ पहुंच जाएगी। लखनऊ से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 1.10 घंटे में वाराणसी पहुंचेगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर दूसरी विमान कंपनियों की फ्लाइट भी शुरू होने के रास्ते खुलेंगे।

जाने वाराणसी से राजधानी लखनऊ का किराया

इंडिगो की 78 सीटर फ्लाइट प्रतिदिन वाराणसी से लखनऊ आएगी और जाएगी। इसका सामान्य किराया 2000-2500 रुपये तय किया गया है। यदि सीटें फुल हुईं तो किराया फ्लैक्सी हो जाएगा। इसके बाद टिकट का जितना किराया होगा, उतना भुगतान करके जाना-आना पड़ेगा। विमानन कंपनी को वाराणसी से लखनऊ के बीच अच्छा एयर ट्रैफिक मिलने की उम्मीद है।

घंटों का सफर महज 55 मिनट में होगा तय

लखनऊ से वाराणसी के लिए फ्लाइट की मांग लंबे समय से चल रही थी। वाराणसी से लखनऊ जाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा रहती है। लखनऊ की ज्यादातर ट्रेनें फुल जाती हैं। ट्रेन 6–7 घंटे में पहुंचाती हैं तो बसे 8-9 घंटे लेती हैं। इंडिगो एयरलाइंस के विमान को बड़ी संख्या में यात्री मिलेंगे।

ये है उड़ान भरने का शेड्यूल

दोपहर 2:20 बजे: फ्लाइट अमौसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी।

अपराह्न 3:10 बजे: वाराणसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग।

अपराह्न बाद 4:05 बजे: वाराणसी से उड़ान भरेगी फ्लाइट।

शाम 5 बजे: अमौसी एयरपोर्ट पर होगी फ्लाइट की लैंडिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *