यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद असद को शूटर गुलाम के साथ झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया. दोनों के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था.

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का झांसी में एनकाउंटर कर दिया गया है. ये ऑपरेशन इस तरह से प्लान किया गया कि दोनों के पास भागने का कोई जरिया नहीं था. डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में इस एनकाउंटर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.
बता दें, अतीक अहमद के बेटे असद अहमद पर पांच लाख का इनाम भी घोषित किया गया था. प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या से चर्चा में आया था. इस मर्डर में असद अहमद का नाम मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया. उमेशपाल हत्याकांड के 48 दिन बाद, 13 अप्रैल को असद को एनकाउंटर में मार गिराया गया.

बता दें कि बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को असद ही लीड कर रहा था। पुलिस उसे पिछले डेढ़ महीने से खोज रही थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देते हुए फरार था। आज आख़िरकार पुलिस को उसके झांसी में होने की भनक लगी और STF की टीम ने उसका एनकाउंटर कर दिया। जानकारी के मुताबिक मारे गए असद और गुलाम के पास से पुलिस को विदेशी अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं।