Spread the love

Varanasi News : ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के लिए आज का दिन काफी अहम है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के वैज्ञानिक सर्वेक्षण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। मुस्लिम पक्ष की याचिका पर कोर्ट ने कहा- हम हाईकोर्ट के आदेश में दखल क्यों दें? कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष से पूछा कि ASI सर्वे पर ऐतराज क्यों है? सर्वे से मुस्लिम पक्ष को कोई नुकसान नहीं होने जा रहा है। सिर्फ यही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया है कि सर्वे होने दीजिए। रिपोर्ट को सील कवर में जमा होने दीजिए। कोर्ट ने कहा कि सर्वे गैर आक्रामक तरीकों से होना चाहिए। ASI ने स्पष्ट किया है कि पूरा सर्वेक्षण बिना किसी खुदाई और संरचना को बिना कोई नुकसान पहुंचाए पूरा किया जाएगा।

क्या है मुस्लिम पक्ष की याचिका?

  • मस्जिद समिति ने कहा कि एएसआई सर्वेक्षण अतीत के घावों को फिर से खोल देगा।
  • मुस्लिम निकाय अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति ने न्यायालय से कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में एएसआई सर्वेक्षण का इरादा इतिहास में जाने का है और यह “अतीत के घावों को फिर से हरा कर देगा।
  • मस्जिद प्रबंधन समिति की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हुजेफा अहमदी ने दलील दी कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की यह कवायद इतिहास को खोदना, पूजा स्थल अधिनियम का उल्लंघन करना, धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे को प्रभावित करना है।

ASI ने सर्वे की रिपोर्ट के लिए 4 हफ्ते का समय मांगा

इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार सुबह से ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वे प्रक्रिया जारी है। सर्वे रिपोर्ट चार अगस्त को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में पेश करना था। ऐसे में शुक्रवार को हुई सुनवाई में एएसआई ने रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कोर्ट से चार सप्ताह की मोहलत मांगी। कोर्ट में पेश हुए एएसआई के अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव ने कहा कि  जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने ज्ञानवापी की मौजूदा संरचना को नुकसान पहुंचाए बगैर एएसआई को सर्वे का आदेश देकर चार अगस्त तक रिपोर्ट देने को कहा था।

4 ब्लॉक में बांटा गया है परिसर

ज्ञानवापी परिसर को 4 ब्लॉक में बांटा गया है। चारों तरफ कैमरे लगाए हैं। वीडियोग्राफी की जा रही है। ज्ञानवापी की पश्चिम दीवार पर सबसे ज्यादा फोकस है। दीवार की बारीक स्कैनिंग की जा रही है। कलाकृतियों को देखा जा रहा है। ASI के साथ हिंदू पक्ष अंदर है। लेकिन मुस्लिम पक्ष ने सर्वे में शामिल होने से इनकार कर दिया है। मुस्लिम पक्ष ज्ञानवापी नहीं पहुंचा। जुमा की नमाज को देखते हुए प्रदेश में हाईअलर्ट है। ज्ञानवापी के आसपास भारी संख्या में फोर्स तैनात है। 

एएसआई सर्वे में अब तक क्या-क्या हुआ

ज्ञानवापी परिसर में सुबह से सर्वे की प्रक्रिया जारी है। दोपहर 12.30 बजे इसे जुमे की नमाज के लिए रोका गया। इस दौरान बाहर निकले अधिवक्ता सुधीर ने मीडिया से बात करते हुए अंदर की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया ज्ञानवापी के अंदर तीन से चार टीमें बारिकी से हर पहलु का अध्ययन कर रही है। बिना किसी बाधा के काम जारी है। सर्वे की टीम सफाई से घास को हटाकर मशीन लगाई जा रही है, मशीन के द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि वकीलों को दूर खड़े होकर सिर्फ कार्रवाई देखने की अनुमति है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *