Spread the love

Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह अगस्त को नई दिल्ली से अमृत भारत स्टेशन के तहत चयनित बनारस समेत पांच स्टेशनों के सुंदरीकरण, पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि छह अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग चार सौ करोड़ से इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट सरीखी सुविधाएं यात्रियों को मुहैया कराई जाएंगी। डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत वाराणसी सिटी स्टेशन पर 60 करोड़ रुपये की लागत से यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार किया जायेगा।

350 करोड़ में काशी स्टेशन का होगा विकास

350 करोड़ में काशी स्टेशन का विकास गंगा तट स्थित प्राचीन काशी स्टेशन के मेजर अपग्रेडेशन (पुनर्निर्माण) के लिए टेक्नो फिजीबिलिटी सर्वे किया जा चुका है। वर्षांत तक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। रेलमंत्री 350 करोड़ का बजट स्वीकृत कर चुके हैं। प्रथम व द्वितीय प्रवेश द्वार को जोड़ते हुए एयर कानकोर्स (सिटी सेंटर) बनाए जाएंगे। छह अगस्त को प्रस्तावित शिलान्यास समारोह की स्थानीय स्तर पर तैयारी की जा रही है। अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल काशी स्टेशन पर लगभग 350 करोड़ रुपये से पुनर्विकास कार्य होना है। – लालजी चौधरी, अपर मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे।

बनारस स्टेशन पर होंगे ये कार्य

  • l7.93 करोड़ से स्टेशन का उन्नयन व सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।
  • l7.66 करोड़ से स्टेशन पर साइड ड्रेनेज संग अप्रोच रोड का चौड़ीकरण, पहले और दूसरे सर्कुलेटिंग एरिया का सुंदरीकरण, प्लेटफार्म संख्या-4, 6 व 8 पर 12 पर पीपी शेल्टर l3.77 करोड़ से द्वितीय प्रवेश द्वार के सामने पार्किंग के साथ नई ऊंची दीवार का निर्माण।
  • 80 लाख से सर्कुलेटिंग एरिया, संपर्क मार्ग, जलनिकासी के साथ यात्रियों के आवागमन के लिए पाथवे निर्माण
  • 1.35 करोड़ से स्टेशन भवन के स्वरूप में सुधार एवं पोर्च का निर्माण
  • 30 लाख से पार्किंग बनाई जाएगी l6.20 करोड़ से प्लेटफार्मों का उच्चीकरण, प्लेटफार्मो पर शेड विस्तार, सरफेस सुधार कार्य
  • 1.50 करोड़ से द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण होगा
  • 1.5 करोड़ से सुधार व सुंदरीकरण
  • 10 करोड़ से 12 मीटर चौड़ाई का पैदल उपरिगामी पुल बनेगा
  • 24 लाख से आरसीसी बेंच व यात्री प्रतीक्षालय सुविधाजनक बनाएंगे
  • 18 लाख से डिजिटल क्लाक, आटो एनाउंसमेंट सुविधा, टिकट काउंटरों का उन्नयन
  • 4 करोड़ से लिफ्ट, एस्केलेटर, फसाड लाइटिंग, हाई मास्ट, साइनेज, लाइटिंग व पंखे की व्यवस्था
  • 02 करोड़ से परित्यक्त व पुराने रेलवे आवासों का उचित स्थान पर स्थानांतरण l02 लाख से स्टेशन परिसर में पौधारोपण

वाराणसी सिटी स्टेशन पर 60 करोड़ रुपये की लागत से सुधार एवं विस्तार किया जायेगा

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वाराणसी सिटी स्टेशन पर 60 करोड़ रुपये की लागत से यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत वाराणसी सिटी स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जायेगा। इस स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, एप्रोच रोड एवं प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर सुधार का कार्य किया जायेगा योजना के अन्तर्गत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग हॉल एवं प्रसाधनों का निर्माण किया जायेगा। इस स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिये, 05 लिफ्ट, 04 एस्केलेटर के साथ 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) का प्रावधान किया जायेगा। स्टेशन की सुन्दरता में चार चांद लगाने के लिये, फसाड लाइटिंग लगाई जायेगी। इसके साथ ही आजमगढ़, बलिया और देवरिया सदर स्टेशनों का सुंदरीकरण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *