Spread the love

Varanasi : उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में स्थित एकमात्र अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में सामने आ रही बाधा को दूर करने के तैयारी कर ली गई है। बनारस से लखनऊ नेशनल हाईवे (एनएच 56) पर बाबतपुर चौराहे से एयरपोर्ट की चारदीवारी तक करीब 600 मीटर लंबी टनल बनेगी इस योजना को पूर्ण करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और नागरिक उड्डयन मंत्रालय एकमत हो गए हैं।

अब यह मंथन हो रहा है कि टनल बनाने का कार्य किसे सौंपा जाए। क्योंकि बजट की व्यवस्था नागरिक उड्डयन मंत्रालय को करनी है। एनएचएआई ने जिला प्रशासन को दो विकल्प दिए हैं। पहला यह कि एयरपोर्ट प्रशासन स्वयं प्रोजेक्ट पर काम करें जबकि दूसरा एनएचएआई को बजट उपलब्ध कराया जाए ताकि वे स्वयं ही कार्य कर सके। एनएचएआई डीपीआर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर प्रोजेक्ट को पूरा करेगी। वही एनएचएआई ने सड़क परिवहन जबकि एयरपोर्ट प्रशासन ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखा है और निर्माण की जिम्मेदारी तय करने के लिए सुझाव मांगा है जवाब के बाद डीपीआर तैयार किया जाएगा।

400 करोड़ से अधिक का आएगा खर्च

प्रोजेक्ट में 400 करोड़ से अधिक खर्च होने का अनुमान है। 14 फीट नीचे से सड़क बनाएंगे बाबतपुर चौराहे से होगा काम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कोशिश लंबे समय से चल रही है। रनवे समेत कई यात्री सुविधाओं का विस्तार होना है। उलझन यह है कि जिस तरफ रनवे का विस्तारीकरण प्रस्तावित है वहां एनएचएआई की फोरलेन सड़क है। इसके ठीक बगल एयरपोर्ट की चारदीवारी है। अब विस्तारीकरण के लिए सड़क तोड़कर टनल बनाने की कोशिश है। 12 से 14 फीट नीचे से सड़क बनाएंगे। यह काम बाबतपुर चौराहे से करीब छह सौ मीटर दूरी तक होगा। चार साल पहले ही फोरलेन कार्य पूरा हुआ है। निर्माण के समय इस अति व्यस्त राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन बनाए रखना भी बड़ी चुनौती होगी। वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करनी होगी।

अधिकारियों ने कही ये बात

प्रोजेक्ट में सम्मिलित अधिकारियों ने कहा कि सड़क को नहीं तोड़ना पड़े, इसके लिए हम नई तकनीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि वैकल्पिक रास्ता बनाने के लिए जमीन की उलझन से गुजरना पड़ेगा। मंत्रालय की तरफ से गाइडलाइन मिले तो टनल परियोजना पर काम शुरू हो जाए। – आरएस यादव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *