Varanasi News : वाराणसी की ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वे का आज चौथा दिन है। परिसर में रविवार सुबह करीब आठ बजे से एसएसआई टीम सर्वेक्षण कर रही है। ASI ने ज्ञानवापी में व्यास तहखाने का मुस्लिम पक्ष से चाबी लेकर ताला खुलवाया। यहां मजदूर बुलाकर सफाई करवाई। वेंटिलेशन के लिए एग्जास्ट लगाए। लाइटिंग की गई। इसके बाद टीम ने तहखाने के अंदर सर्वे किया। दीवारों की 3-डी फोटोग्राफी, स्कैनिंग करवाई। चार्ट में दीवारों पर मिली कलाकृतियों के प्वाइंट़स नोट किए। रविवार को कानपुर आईआईटी के दो GPR एक्सपर्ट भी सर्वे टीम के साथ अंदर गए हैं। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में GPR मशीन से सर्वे शुरू हो सकता है। ज्ञानवापी के तीनों गुंबद, व्यास तहखाना और परिसर का सर्वे किया।
ज्ञानवापी प्रकरण मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा- “नमाज और लंच के कारण सर्वेक्षण को कुछ समय के लिए रोका गया था लेकिन दो बजकर तीस मिनट के बाद सर्वेक्षण एक बार फिर शुरू हो गया है।” विष्णु शंकर जैन ने आगे बताया- “अभी कोई प्रमुख अपडेट नहीं मिला है। बस साइंटिफिक स्टडी और सेंट्रल डोम की स्टडी चल रही है। उधर फोटोग्राफी और उनकी पैमाइश की जा रही है और तीनों गुंबद की स्टडी की जा रही है।”
अधिवक्ता आयुक्त के कमीशन से अलग है यह सर्वे

अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी ने कहा कि पिछले साल अधिवक्ता आयुक्त ने कमीशन की जो कार्रवाई की थी, उससे यह सर्वे पूरी तरह से अलग है। पिछले साल किसी वस्तु को छूने का अधिकार नहीं था। आंखों के सामने जो दिख रहा था, रिपोर्ट में सिर्फ उसका ही उल्लेख किया गया था। एएसआई की टीम देखने के साथ उसे छूकर जांच कर रही है। जरूरत के अनुसार बिना खोदाई या तोड़फोड़ किए हुए नमूने भी एकत्र कर रही है।
आज तहखाने में होगी जांच
हिंदू पक्ष की तरफ से वादिनी रेखा पाठक ने बताया, पूरी उम्मीद है कि आज नीचे का तहखाना खुलेगा। गुंबद के नीचे भी सर्वे मिलेगा। आज चाबी मिलेगी तो हम लोग गुंबद में जा सकते हैं। परिसर के पश्चिमी दीवार पर कुछ आकृतियों के चिन्ह मिले हैं। महिलाएं अंदर नहीं जातीं। केवल अधिवक्ता ही जाते हैं। कल तहखाने से मलबा हटा कर साफ-सफाई की गई थी। जो कुछ मिला है वो हम लोगों को बताया नहीं गया है।
मुस्लिम पक्ष बोला- ASI टीम पर दबाव बना रहा हिंदू पक्ष
अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने कहा, “ASI टीम पर दबाव बनाने के लिए हिंदू पक्ष के वादी बयानबाजी कर रहे हैं। प्रशासन को हिंदू पक्ष के वादियों की बयानबाजी पर नजर रखनी चाहिए। हिंदू पक्ष के वादियों के बयानों पर रोक न लगी तो कानूनी प्रकिया का सहारा लेंगे।
2 सितंबर तक कोर्ट में सबमिट करनी होगी रिपोर्ट
पूरी ज्ञानवापी बिल्डिंग को एक बार में देखने के लिए सैटेलाइट के जरिए 3D इमैजिनेशन तैयार किया जा रहा है। इसमें टीम दीवारों की 3D इमेजिंग, मैपिंग और स्क्रीनिंग भी करेगी। रविवार को ASI से 58 लोग, हिंदू पक्ष से 8 लोग और मुस्लिम पक्ष से 3 लोग मौजूद हैं। वहीं, जिला कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई। अजय कुमार विश्वेश की अदालत ने आदेश दिया कि ASI को अपनी सर्वे रिपोर्ट 2 सितंबर तक सबमिट करनी होगी।