Spread the love

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित वाराणसी के 3 रेलवे स्टेशन बनारस, वाराणसी सिटी और काशी स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का 463.2 करोड़ रुपयों से वर्चुअल शिलान्यास किया। 350 करोड़ रुपए से काशी स्टेशन, 53.33 करोड़ रुपयों से बनारस स्टेशन और 59.87 करोड़ रुपयों से वाराणसी सीटी स्टेशन का पुनर्विकास होगा। ये स्टेशन मॉडर्न होंगे। हर अत्याधुनिक सुविधाएं यहां पर यात्रियों के लिए मिलेंगी।

शनिवार की देर रात तक स्टेशनों पर तैयारियां चलती रहीं। बड़ी एलईडी स्क्रीन और टेबल कुर्सी रात में ही लगा दी गई। बारिश का असर न हो, इसलिए वाटरप्रूफ टेंट-पंडाल आदि लगाए गए। डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने पूर्वोत्तर रेलवे के पांच स्टेशनों पर तैयारियों का हाल जाना। रेल अधिकारियों के अनुसार क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्टेशनों पर शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।

सिटी सेंटर के रूप में उभरेंगे बनारस और सिटी स्टेशन

बनारस और वाराणसी सिटी स्टेशनों पर आगामी 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधाओं और विकास कार्यों का खाका खींचा जाएगा। रेल अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि स्टेशनों पर बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एग्जिक्यूटिव लाउंज और अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज का प्रावधान किया जाए। शहर के दोनों हिस्सों से स्टेशनों का जुड़ाव होगा, ताकि वह सिटी सेंटर के रूप में उभरेंगे। वहीं, स्थानीय स्थापत्य कला व संस्कृति के अनुरूप स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा। स्टेशन भवन में सुधार, विकास और शहर के दोनों हिस्सों के साथ ही स्टेशन को एकीकृत करने और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, स्टैंडर्ड साइनेज, पर्यावरण अनुकूल कार्य किए जाएंगे, ताकि यह सिटी सेंटर के रूप में उभरें।

बनारस स्टेशन के प्रथम प्रवेश द्वार का बदलेगा स्वरूप

पूर्वोत्तर रेलवे के आदर्श स्टेशनों में शुमार बनारस स्टेशन के पहले प्रवेश द्वार भवन का स्वरूप बदलेगा। आकर्षक प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया के ड्रैनेज व्यवस्था में सुधार, अत्याधुनिक प्रसाधन केंद्रों का निर्माण, सर्विस भवन में सुधार, यात्रियों के लिए नौ लिफ्ट, दो ऐस्केलेटर और 12 मीटर चौड़े एफओबी का निर्माण किया जाएगा।

सिटी स्टेशन पर लगेंगे पांच लिफ्ट और चार ऐस्केलेटर

वाराणसी सिटी स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप देने के साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया, एप्रोच रोड व प्लेटफॉर्म संख्या एक पर सुधार कार्य किया जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग हॉल व प्रसाधनों का निर्माण होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए पांच लिफ्ट, चार एस्केलेटर के साथ ही 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनेगा। स्टेशन को सुंदर और आकर्षक दिखने के लिए फसाड लाइटिंग की जाएगी।

देश भर के 500 स्टेशनों का होगा कायाकल्प

ये तीनों स्टेशन अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में शामिल देशभर के 500 रेलवे स्टेशनों में शामिल हैं। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की थी। काशी क्षेत्र के अंतर्गत 16 जिलों के कुल 18 स्टेशनों के पुनर्विकास कामों का शिलान्यास होना है। इसी में 3 स्टेशन वाराणसी के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *