Siddharth Nagar UP : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में दो बच्चों के साथ दरिंदगी का बेहद वीभत्स मामला सामने आया है. जिले के पथरा नामक क्षेत्र स्थित एक मुर्गी फार्म में दोनों बच्चे घुसे थे. जिन्हें कुछ लोगों ने पकड़ लिया इसके बाद उन दोनों बच्चों के साथ चोरी के शक में दरिंदगी की सारी हदें पार करने की सजा दी गई. दोनों पीड़ित बच्चे महज 10 और 15 साल के हैं.
नाबालिग लड़कों को चोरी के संदेह में कथित तौर पर पेशाब पिलाया गया, उनके गुप्तांगों में हरी मिर्च लगा दी गई और जबरन कुछ अज्ञात इंजेक्शन दिए गए. दिल दहला देने वाली इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. पीडि़त लड़कों को हरी मिर्च खाने और उसे बोतल में भरकर पेशाब पीते हुए दिखाया गया है. पुरुषों के एक समूह को उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए और ऐसा नहीं करने पर उन्हें पीटने की धमकी देते हुए सुना जा सकता है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

चाय पिलाने के बहाने नाबालिगों को बुलाया फिर की हैवानियत
स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार को मुर्गी फॉर्म से 2000 रुपये गायब हो गए थे. शक के आधार पर उन लोगों ने मानसिक रूप से कमजोर दो नाबालिगों को चाय पिलाने के बहाने अपने दुकान पर बुलाया फिर अपने अन्य सहयोगी के साथ ऐसी हैवानियत की जिससे लोगों की रूह कांप गई. इसके बाद आठों लड़कों ने बारी-बारी एक बोतल में पेशाब कर इन दोनों नाबालिगों को जबरन पिलाया. दोनों के हाथ-पैर बांध दिए और निर्वस्त्र कर शरीर में पेट्रोल भरकर इंजेक्शन लगाया. दोनों के कपड़े उतरवाकर नाजुक अंगों में हरी मिर्च तोड़कर डाल दी और पूरी वारदात का वीडियो भी बना लिया.
पुलिस ने आरोपियों पर कुकर्म, पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में दर्ज किया केस
बच्चों की मां और पिता ने पुलिस को तहरीर दी जिनमें पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों पर कुकर्म, पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। इन आरोपियों में उमेद, मोहम्मद आकिब, अब्दुल सऊद, रफीउल्लाह, शेरअली और दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी सऊद और शप्पू अभी भी फरार है. सभी आरोपी पथरा थाने के निवासी बताए जा रहे. पीड़ित के पिता ने बच्चे की आपबीती मीडिया को बताते हुए कहा कि यह अत्याचार की हद है. इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया और आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.