Spread the love

Karachi Pakistan : पाकिस्तान के शहजादपुर और नवाबशाह के बीच रविवार (6 अगस्त) को भीषण ट्रेन हादसा हो गया. इस रेल हादसे में हजारा एक्सप्रेस की लगभग 10 बोगियां पटरी से उतर गई. इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक घायल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है. हादसा शहज़ादपुर और नवाबशाह के बीच साहारा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. प्रांतीय रेलवे अधिकारी इजाज शाह ने एएफपी को बताया कि दुर्घटना में कई यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए एक राहत ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया है. घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.

नजदीकी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित

हादसे में प्रभावित लोगों को नवाबशाह के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन के बेपटरी होने की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है। अधिकारी जांच कर रहे हैं।  पाकिस्तानी मीडिया ने पाकिस्तानी रेलवे के डिविजनल सुपरीटेंडेंट सुकुर मोहम्मदुर रहमान के हवाले बताया है कि 10 बोगियां पटरी से उतरी हैं। पुलिस का कहना है कि प्रभावित बोगियों में से यात्रियों को निकाल लिया गया है। नजदीकी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। 

पाकिस्तान में रेल हादसों में हुई बढ़ोतरी

हादसे का शिकार हुई हाजरा एक्सप्रेस में वही इंजन लगा हुआ था, जो इसी साल मार्च में हवेलियां से कराची जाने वाली ट्रेन में लगा था। बता दें कि वह ट्रेन भी रेलवे अधिकारियों की लापरवाही से भीषण हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची थी। वहीं बीते दिनों ही कराची से सियालकोट जा रही अल्लामा इकबाल एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई थी। पाकिस्तान में रेल हादसे आम होते जा रहे हैं। बीते एक दशक में पाकिस्तान में कई बड़े रेल हादसे हुए हैं और बीते सालों में इनमें तेजी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *