Spread the love

Varanasi : वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात चार सिपाही सहित पांच पुलिस कर्मियों को शनिवार को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। बर्खास्त हुए कर्मचारियों में 2018 बैच के अमित कुमार, 2014 बैच के मनोज कुमार तिवारी, 2015 बैच के संजय कुमार शुक्ला, 1994 बैच के हरिबंश भारत के अलावा चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी अमृतपाल शामिल हैं। कमिश्नरेट प्रशासन ने कार्रवाई के दायरे में आए पुलिस कर्मियों का ब्योरा जारी नहीं किया है। यह जरूर पता चला कि सीतापुर के मनोज तिवारी के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज होने, रायबरेली के संजय शुक्ला का महिला सिपाही से विवाद होने, गाजीपुर के अमित कुमार के खिलाफ डावरी एक्ट का मुकदमा दर्ज होने और वाराणसी कमिश्नरेट के अमृतपाल पर एक इंस्पेक्टर से मारपीट करने का आरोप था।

सीओ की जांच के बाद शासन ने कीया बर्खास्त

पुलिस कर्मियों के खिलाफ सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद शासन ने बर्खास्तगी की कार्रवाई की है। शनिवार को सभी को सेवा से बर्खास्त करने का नोटिस जारी कर दिया गया। कार्रवाई की सूचना के बाद महकमे में हडकंप मचा है। वहीं, पुलिस लाइन से लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे कई पुलिसकर्मियों को भी रिमांडर नोटिस भेजा गया है। पुलिस कमिश्नर की ओर से बर्खास्त पुलिस कर्मियों के पते पर नोटिस भेजा गया है, संबंधित थानों में भी चस्पा करने की कार्रवाई की गई है।

प्रशासन ने नहीं दी आरोपों की जानकारी

अधिकृत रूप से पुलिस प्रशासन ने किसी के खिलाफ चल रहे आरोपों की जानकारी नहीं दी है। डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ पहले से विभिन्न आरोपों में जांच चल रही थी। उन्होंने बताया कि गंभीर आरोपों में जांच के बाद ही बार्खास्तगी की कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि गंभीर आरोप न होने पर बर्खास्तगी से इतर भी दंड दिए जाने का प्रविधान है। इससे पूर्व बीते मई माह में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत भेलूपुर थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मी बर्खास्त किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *