Spread the love

भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. नए मामलों की वृद्धि के पीछे कोरोना का आर्कटुरस वैरिएंट (XBB 1.16) माना जा रहा है.

भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
बता दें कि भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,158 नए केस सामने आए हैं, जोकि पिछले दिन से 30 प्रतिशत ज्यादा हैं. इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या  44,998 हो गई है.

कोरोनावायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में अपने नए-नए वेरिएंट से क्या तबाही मचाई है वह आए दिन हम पढ़ते और सुनते ही हैं. इंग्लिश पॉर्टल ‘द सन’ (The Sun) के मुताबिक डेल्टा और ओमिक्रॉन के बाद अब कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ‘आर्कटुरस’ (Arcturus) भारत में फैल रहा है. कोरोना के नए वेरिएंट के असर को देखते हुए देश के सभी हॉस्पिटलों को रेड अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही एक बार फिर से सभी लोगों को मास्क पहनकर ही बाहर निकलने का आदेश जारी किया गया है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक कोरोना का नया वेरिएंट XBB.1.16 पिछले महीने के मुकाबले 13 प्रतिशत की स्पीड में लोगों को बीमार कर रहा है. ऐसा माना जाता है कि यह बग के XBB.1.5 ‘क्रैकन’ स्ट्रेन से अधिक संक्रामक है. वहीं दूसरी तरफ राहत कि बात यह है कि नया वेरिएंट से लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे हैं. 

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर WHO ने क्या कहा:-

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक कोविड टेक्निकल लीड डॉ. मारिया वैन केरखोव ने कहा, ‘कोरोना का नया वेरिएंट कुछ महीनों में ज्यादा फैला है. यह नया वेरिएंट लोगों को गंभीर रूप से बीमार नहीं कर रहा है. लेकिन आए दिन होने वाले बदलाव को हम आसानी से पता लगा सकते हैं. डॉक्टर मारिया कहती हैं कि कोरोनावायरस के नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए एक लैब है जिसमें स्पाइक प्रोटीन के आधार पर इसके नए वेरिएंट का आसानी से पता लगाया जा सकता है.  डॉ वैन केर्खोव ने कहा कि जबकि XBB.1.16 अन्य देशों में पाया गया था, लेकिन भारत में इसके केसेस ज्यादा हैं. 

XBB.1.6 के लक्षण क्या हैं?

नए वेरिएंट से संक्रमित मरीज का ऑफिशियल डेटा अभी तक सामने नहीं आया है. लेकिन ओमिक्रॉन पिछले वेरिएंट के मुकाबले उतना ज्यादा खतरनाक नहीं था. 

कोरोनावायरस का पता आप एप के जरिए भी लगा सकते हैं. बस आपको लक्षण बताने होंगे

बहती नाक

सिर दर्द

थकान (हल्का या गंभीर)

छींक आना

गले में खराश होना

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

1 Comment

  1. Thank for your information
    You guys are doing really good job

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *