Spread the love

Varanasi : वाराणसी से लखनऊ सफर करने वालों के समय की बचत के लिए गुरुवार से लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी, यह फ्लाइट महज 55 मिनट में वाराणसी से लखनऊ पहुंच जाएगी। वहीं, लखनऊ से वाराणसी पहुंचने में 1 घंटा 10 मिनट का समय लगेगा। आज इंडिगो की फ्लाइट 06 E 7326  लखनऊ से चलकर वाराणसी आ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इंडिगो विमान को दोपहर 1 बजे हरी झंडी दिखाई गई।

यह सेवा सप्ताह में तीन दिन वाराणसी के यात्रियों को मिलेगी। हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को इस विमान का संचालन होगा। वाराणसी से लखनऊ का किराया 2523 रुपए है। इसकी ऑनलाइन बुकिंग 26 अगस्त से होने लगी है। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शाम 4 बजकर 5 मिनट पर फ्लाइट टेकऑफ करेगी। शाम को 5 बजे तक लखनऊ स्थित अमौसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।

काशी के व्यापारियों की थी मांग

वाराणसी से राजधानी लखनऊ की फ्लाइट की मांग काफी सालों से की जा रही थी। छोटे-बड़े बिजनेस मैन और नेताओं ने कई बार इसके लिए गुहार लगाई थी। अब इसे चालू करने का फैसला लिया गया है। रोजाना वाराणसी से लखनऊ जाने वालों की संख्या हजारों में होती है। भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि सारी ट्रेनें और बसें लखनऊ तक फुल होकर चलती हैं। यात्रा में 5-7 घंटे तक लग जाते हैं। इससे लोगों के समय का काफी नुकसान होता है।

फ्लेक्सी फेयर होने से घट-बढ़ सकता है रेट

वाराणसी से लखनऊ का एक तरफ का बेसिक किराया 2523 रुपए और लखनऊ से वाराणसी का किराया 2464 रुपए है। हालांकि, फ्लेक्सी फेयर होने की वजह से टिकट के रेट में कुछ ऊपर नीचे हो सकता है। मांग के हिसाब से टिकट का दाम तय होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *