Varanasi : हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव में मंगलवार को पुलिस के साथ जमीन पर कब्जा दिलाने के दौरान नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी द्वारा इंटरमीडिएट की छात्रा को थप्पड़ मारने की घटना अब तूल पकड़ती जा रही है। तहसीलदार प्राची केशरवानी का उस इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। क्योंकि, सरकारी काम-काज में रोकटोक करने पर उलटे गांव वालों पर ही पुलिस ने मुकदर्मा दर्ज कर लिया है। 6 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ FIR के बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं, दूसरी ओर आज थप्पड़ खाने वाली पीड़िता और कांग्रेस पार्टी ने डीएम के पास पहुंचकर आरोपी के खिलाफ गुस्सा उतारा। उनके शिकायत करते हुए पीड़िता ने पूरी कहानी बयां की।

कांग्रेस के पूर्व विधायक और प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के साथ पहुंचे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने डीएम को निष्पक्ष कार्रवाई करने का बात कही। अजय राय ने कहा कि लोक सेवक का काम जनता के हितों की रक्षा करना है। जनता को अपने समदर्शी, न्यायसंगत व्यवहार से संतुष्ट करना। ना कि जनता को अपने कटु व्यवहारों से पीड़ा पहुंचाना। हम लोगों ने डीएम से इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने और त्वरित कार्यवाही करने की मांग की।
इंग्लिश बोलने पर मारा थप्पड़
पीड़ित लड़की ने कहा कि 8 अगस्त को राजातालाब में जमीन के विवाद पर तहसीलदार मेरी बात नहीं सुन रहीं थीं। अपना ही कहे जा रही थी। वो कही रहीं थीं तुम लोगों को इंग्लिश नहीं समझ आती। मैं लेटर पढ़कर बता देती हूं। इस पर पीड़ित लड़की ने धारा प्रवाह इंग्लिश में बात की। लड़की का आरोप है कि इसी के चलते उन्होंने गुस्से में हाथ उठा दिया।
पीड़िता ने क्या कहा डीएम से
कांग्रेस ने बताया कि पीड़िता ने डीएम से कहा, “मैं नीट की तैयारी करने वाली एक बेहद सामान्य परिवार की छात्रा हूं। मेरे माता पिता बड़ी मेहनत से मुझे पढ़ा रहे हैं। जिस जमीन के कब्जे लेकर यह सारा कुछ हुआ वह वस्तुतः मेरे परिवार का है। बिना कोर्ट के आदेश की कोई कॉपी दिए नायब तहसीलदार प्राची केशरवानी उसे कब्जा दिलाने जबरदस्ती करने लगीं। मेरे द्वारा आर्डर की कापी मांगने पर उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया, यह बेहद दुखद बात है । आखिर मैंने क्या अपराध किया, जिसकी वजह से उन्होंने मुझसे ऐसा बुरा व्यवहार किया।”
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला
ग्रामीणों की ओर से इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया तो वहीं जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने इस मामले की एसडीएम से पूरी रिपाेर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि सार्वजनिक स्थल पर छात्रा को थप्पड़ मारने के मामले में नायब तहसीलदार पर कार्रवाई हो सकती है। आज इस मामले में सपा प्रमुख व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है।