Spread the love

Varanasi News : ज्ञानवापी परिसर में आठवें दिन जांच के लिए एएसआइ टीम गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच परिसर में पहुंच चुकी है। सूत्रों की मानें तो परिसर में मशीनों के द्वारा सर्वे कार्य कराया जा रहा है। टीम कई यूनिट में बंटकर कार्य कर रही है। आज भी टीम व्यास जी के तहखाने, दक्षिण तरफ के तहखाने, पश्चिमी दीवार, गुंबदों का सर्वे कर सकती है। सर्वे टीम में शामिल 42 विशेषज्ञ चार दलों में बंटकर चिह्नित स्थानों की जांच करेंगे।

तहखाने में नमी, कीचड़ भरा मिला

बुधवार को एएसआई की टीम ने तहखानों के कमरों के साथ दूसरे तहखानों के भीतर के भग्नावशेषों, प्रस्तर खंडों, आकृतियों, दीवारों, फर्श और छत की संरचना का अध्ययन शुरू किया। यहां काम शुरू करने के लिए कई दिनों तक साफ-सफाई करानी पड़ी है। यहां अंदर काफी नमी, गाद और कीचड़ भरा था। एएसआई की टीम दर्जनों आधुनिक मशीनों का भी प्रयोग कर रही है। जानकारों का दावा है कि नींव के स्ट्रक्चर और निर्माण का कालखंड सर्वे रिपोर्ट में अहम भूमिका निभा सकता है।

तहखाने के हिस्से में पहले कभी कोयल और चाय की थी दुकान

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में चल रहे पुरातात्विक सर्वेक्षण के सातवें दिन एएसआई ने मस्जिद की इमारत का सर्वे पूरा कर लिया। अब टीम तहखाने में उतर गई है। तहखाने में व्यासपीठ हिस्से में पहले ही काम शुरू हो गया था। इसमें 4 कमरे जैसे हिस्से हैं, लेकिन बाकी बड़े हिस्से पर अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी का कब्जा है। कमेटी के कब्जे वाले तहखाने के हिस्से में पहले कभी कोयल और चाय की दुकान भी थी। हालांकि 1993 के बाद इस पर रोक लगा दी गई थी।

मस्जिद कमेटी ने कहा-मीडिया में आ रहे साक्ष्य पर रोक लगे

इस बीच मस्जिद कमेटी ने मंगलवार को जिला अदालत में याचिका लगाकर मीडिया में आ रही साक्ष्यों से संबंधित खबरों पर रोक लगाने की मांग की। इस पर अदालत ने मीडिया को परिसर से दूर रखने की हिदायत दी है। प्रशासन का सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए भी निर्देश दिया। कोर्ट ने आदेश रिजर्व कर लिया है।

टीम से दूर रहेंगे हिंदू और मुस्लिम पक्ष

वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच बढ़ती तल्खी को देखते हुए अधिकारियों ने दोनों पक्षों से संवाद किया। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बुधवार को काशी विश्वनाथ धाम के पिनाक भवन में दोनों पक्षों के लोगों के साथ बैठक की।

तय किया कि सर्वे के दौरान अब हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोग एएसआई की टीम से दूर रहेंगे। यह नई व्यवस्था गुरुवार से लागू हो जाएगी। हिंदू या मुस्लिम पक्ष के लोगों को अपनी बात एएसआई टीम से कहनी है तो वह सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर में प्रवेश और निकास के समय उनसे बात कर सकेंगे। सर्वे के दौरान अब हिंदू या मुस्लिम पक्ष के लोग टीम के साथ नहीं रहेंगे, किसी तरह के सवाल भी नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *