Varanasi News : वाराणसी में पिछले कई दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है। आसमान पूरी तरह से साफ है। गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है। IMD की वेबसाइट के अनुसार वाराणसी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने का अनुमान है। सुबह 8 बजे वाराणसी का तापमान 31 सेंटीग्रेट था। वाराणसी में इस समय हवा 13 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है। वहीं लगातार ह्यूमिडिटी 81 से 90 प्रतिशत के बीच बनी हुई है जिससे लोगों को पसीने से बेहाल होना पड़ रहा है।

वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अभी दो-तीन दिन बारिश के आसार नहीं हैं। 17 अगस्त के बाद फिर से मौसम में बदलाव हो सकता है। हिमालय की तराई की ओर से गए बादल पुनः लौटकर आएंगे। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में अच्छी बारिश हो सकती हैं।
घट रहा गंगा का जलस्तर
गंगा के जलस्तर में लगातार घट रहा हैं। लेकिन अभी भी नावका संचालन बंद हैं। वाराणसी में रुक-रुककर बारिश हो रही थी। गंगा में बढ़ाव के कारण काशी विश्वनाथ मंदिर का गंगा द्वार बंद कर दिया गया है। पर्यटकों को भी नाव नहीं चलने से निराशा हो रही हैं।वाराणसी में केन्द्रीय जल आयोग के आंकड़े के अनुसार सोमवार को गंगा का जलस्तर 64 मीटर के करीब पहुंच गया हैं। राहत की बात यह है कि गंगा का जलस्तर पिछले 6 दिनों से घट रहा है। लेकिन अभी भी घाटों का संपर्क टूटने की वजह से पर्यटक एक घाट से दूसरे घाट तक नहीं जा पा रहे।