Spread the love

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) साउथ अफ्रीका में हुए ब्रिक्स समिट (BRICS Summit) में हिस्सा लेने के बाद एक दिन के दौरे के लिए ग्रीस पहुंचे हैं. इस दौरान ग्रीस ने पीएम मोदी को अपने दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार से नवाजा है. शुक्रवार (25 अगस्त) को एथेंस में ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू ने प्रधानमंत्री को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर (Grand Cross of the Order of Honour) से सम्मानित किया.

पीएम मोदी ने ट्वीट (X) कर इस सम्मान के लिए ग्रीस का धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा, ”मुझे ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित करने के लिए मैं राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू, ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं. ये ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति सम्मान दर्शाता है.” 

पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री ने कहा कि 40 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री का ग्रीस आना हुआ है. फिर भी, न तो हमारे संबंधों की गहराई कम हुई है, न ही रिश्तों की गर्मजोशी में कोई कमी आई है. ग्रीस और भारत दुनिया की 2 पुरातन सभ्यताओं, 2 पुरातन लोकतांत्रिक विचारधाराओं और 2 पुरातन व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के बीच एक स्वाभाविक मेल है. हमारे रिश्ते की बुनियाद प्राचीन और मजबूत है. 

कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें

यूनान की एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए मोदी शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से एथेंस पहुंचे. उन्होंने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और उन देशों के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करने के लिए विश्व के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं. हवाई अड्डे पर ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्रिटिस ने उनका स्वागत किया.

ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति आदर भाव दर्शाता है-पीएम

वहीं, ग्रीस की ओर से मिले सम्मान पर पीएम मोदी ने कहा, “मैं इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोउलो, ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं. यह ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति आदर भाव दर्शाता है.” राष्ट्रपति कैटरीना से मिलकर मोदी ने कहा- “चंद्रयान की सफलता सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की है.” इसके बाद भारत और ग्रीस के बीच डेलिगेशन लेवल बातचीत हुई. इसमें मोदी और ग्रीस के प्रधानमंत्री शामिल रहे.

भारतीय मूल के लोगों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

इससे पहले एथेंस पहुंचने पर पीएम मोदी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. एयरपोर्ट के बाहर भारतीय मूल के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. भारतीय समुदाय ने मोदी को ग्रीस का पारंपरिक मुकुट भी पहनाया, जिसे हेड्रेस कहा जाता है. इसके बाद पीएम मोदी ने ‘टॉम्ब ऑफ अननोन सोल्जर’ पर श्रद्धांजलि दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *