Spread the love

PM Modi Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये देशवासियों से बात की. मन की बात कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है. आज 27 अगस्त को कार्यक्रम का 104वां एपिसोड था. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने कहा ‘अगस्त एपिसोड में आपका स्वागत है। मुझे याद नहीं कि कभी ऐसा हुआ हो कि सावन महीने में दो बार मन की बात हुआ है। सावन यानी महाशिव का महीना। उन्होंने कहा कि प्रेरक जीवन यात्राओं को उजागर करने में हमेशा खुशी होती है.

पीएम मोदी ने कहा, चंद्रयान की सफलता बहुत बड़ी है. हर ओर इसकी चर्चा हो रही है. चंद्रयान की सफलता ने बता दिया है कि सफलता के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं. चंद्रयान नए भारत की उस स्पिरिट का प्रतीक बन गया है, जो हर हाल में जीतना चाहता है और हर हाल में जीतना जानता भी है. चंद्रयान को चंद्रमा पर पहुंचे तीन दिन से ज्यादा का समय हो रहा है. यह सफलता इतनी बड़ी है कि इसकी जितनी चर्चा हो, उतना कम है.

‘चंद्रयान नारी शक्ति का जीवंत उदाहरण’

उन्‍होंने कहा कि भारत का मिशन चंद्रयान, नारीशक्ति का भी जीवंत उदाहरण है. इस पूरे मिशन में अनेकों महिला वैज्ञानिकों और इंजीनियर  सीधे तौर पर जुड़ी रही हैं. इन्होंने अलग-अलग सिस्‍टम के प्रोजेक्‍ट डायरेक्‍टर, प्रोजेक्‍टर मैनेजर ऐसी कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं. भारत की बेटियां अब अनंत समझे जाने वाले अंतरिक्ष को भी चुनौती दे रही हैं. पीएम मोदी ने कार्यक्रम में अपनी कविता भी पढ़ी.

आसमान में सिर उठाकर 
घने बादलों को चीरकर
रोशनी का संकल्प ले
अभी तो सूरज उगा है
दृढ़ निश्चय के साथ चलकर
हर मुश्किल को पार कर
घोर अंधेरे को मिटाने
अभी तो सूरज उगा है

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स की सफलता का किया जिक्र

पीएम मोदी ने बताया कि कुछ ही दिनों पहले चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स हुए थे. इन खेलों में इस बार भारत की बेस्ट इवर परफॉर्मेंस रही है. हमारे खिलाड़ियों ने कुल 26 पदक जीते, जिनमें से 11 गोल्ड मेडल थे. उन्होंने कहा, आपको ये जानकर अच्छा लगेगा कि 1959 से लेकर अब तक जितने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स हुए हैं, उनमें जीते सभी मेडल्स को जोड़ दें तो भी ये संख्या 18 तक ही पहुंचती है.

तिरंगे के साथ Selfie Post करने का बना रिकॉर्ड 

इस बार 15 अगस्त के दौरान देश ने ‘सबका प्रयास’ का सामर्थ्य देखा. पीएम मोदी ने बताया कि सभी देशवासियों के प्रयास ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को वास्तव में ‘हर मन तिरंगा अभियान’ बना दिया. तिरंगे के साथ Selfie Post करने में भी इस बार देशवासियों ने नया रिकॉर्ड बना दिया. डेढ़ लाख पोस्‍ट ऑफिसों के जरिए करीब डेढ़ करोड़ तिरंगे बेचे गए. इससे हमारे कामगारों की, बुनकरों की, और खासकर महिलाओं की सैकड़ों करोड़ रुपये की आय भी हुई है. तिरंगे के साथ सेल्‍फी पोस्‍ट करने में भी इस बार देशवासियों ने नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले साल 15 अगस्‍त तक करीब 5 करोड़ देशवासियों ने तिरंगे के साथ सेल्‍फी पोस्‍ट की थीं, लेकिन इस साल ये संख्‍या 10 करोड़ को भी पार कर गई है. 

G20 समिट के लिए तैयार भारत 

पीएम मोदी ने कहा कि सितम्बर का महीना भारत के सामर्थ्य का साक्षी बनने जा रहा है. अगले महीने होने जा रही G20 लीडर्स समिट (G20 Leaders Summit) के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है. G-20 समिट के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी. इस आयोजन में भाग लेने के लिए 40 देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष और अनेक ग्‍लोबल ऑर्गेनाइजेशन राजधानी दिल्‍ली में आ रही हैं. जी-20 समिट के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी. अपनी अध्‍यक्षता के दौरान भारत ने G-20 को और ज्यादा समावेशी मंच बनाया है. भारत के निमंत्रण पर ही अफ्रीकन यूनियन भी जी-20 से जुड़ी और अफ्रीका के लोगों की आवाज दुनिया के इस अहम प्‍लेटफॉर्म तक पहुंची.

पीएम मोदी ने कहा-मुझे विश्वास है कि देशभर में इस तरह के ट्रेंड जारी रहेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि आज ऐसे बहुत से लोग हैं, जो डेयरी को अपना कर इसे Diversify कर रहे हैं. राजस्थान के कोटा में डेयरी फार्म चला रहे अमनप्रीत सिंह के बारे में भी आपको ज़रूर जानना चाहिए. उन्होंने डेयरी के साथ बायोगैस पर भी फोकस किया और दो बायोगैस प्लांट लगाए. इससे बिजली पर होने वाला उनका खर्च करीब 70 प्रतिशत कम हुआ है. इनका यह प्रयास देशभर के डेयरी किसानों को प्रेरित करने वाला है.आज कई बड़ी डेयरी, बायोगैस पर फोकस कर रही हैं. इस प्रकार के समुदाय आधारित वैल्यू एडिशन बहुत उत्साहित करने वाले हैं. मुझे विश्वास है कि देशभर में इस तरह के ट्रेंड निरंतर जारी रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *